रायगढ़। पूरक परीक्षा में फेल हुए यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मुख्य परीक्षा से पहले परीक्षा कराने की मांग को लेकर सोमवार को शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय का घेराव कर दिया था। इस दौरान जिले भर से जुटे छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए मांग किया है कि उनकी कापी की री-जांच हो, तथा मुख्य परीक्षा से पहले फिर से परीक्षा कराया जाए। इस प्रदर्शन में जिलेभर से करीब 100 से अधिक छात्र पहुंचे हुए थे।
उल्लेखनीय है कि पूरक परीक्षा परिणाम परिणाम को लेकर नाराज़ चल रहे शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के छात्रों सहित जिलेभर के छात्र सोमवार को एक बार फिर से कॉलेज गेट के सामने धरना-प्रदर्शन कर जमकर नारेबाज़ी की। नाराज़ छात्रों का आरोप था कि पूरक परीक्षा में मूल्यांकन सही तरीके से नहीं किया गया है जिसकी वजह से परीक्षा परिणामों में कई छात्रों को अनुत्तीर्ण कर दिया गया है। ऐसे में उनकी मांग है कि सप्लीमेंट्री एक्जाम फॉर्म भरने की अंतिम तिथि से पहले उनकी कॉपियों की री-जांच किया जाए। साथ ही इससे पहले शक्रवार को छात्रों ने कुलपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन इसके बाद भी उनकी मांगों पर विचार नहीं किए जाने को लेकर छात्र उग्र हो गए थे।
वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि शहीद नंदकुमार पटेल विवि अंतर्गत पिछले साल का पूरक परीक्षा दिसंबर में आयोजित किया गया था। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। साथ ही छात्रों का कहना था कि किसी कॉलेज में एक कक्षा के सारे परीक्षार्थियों को फेल कर दिया गया है। तो कही 02-04 नंबर दिया गया है। अब परीक्षार्थी दावा कर रहे है कि उनके कॉपी जांच में गड़बड़ी की गई है। करीब 15 सौ से ज्यादा परीक्षार्थी इससे प्रभावित है। जिसको लेकर सोमवार को रायगढ़, खरसिया, धरमजयगढ, घरघोड़ा सक्ति व चांपा से छात्र-छात्राएं पहुंची थी जो एनएसयूआई के साथ मिलकर विवि के मुख्यद्वार पर हंगामा के बाद छात्र-छात्राएं विवि कैंपस में पहुंच गए। जहां जमकर नारेबाजी की। ऐसे में विवि में कुलपति की अनुपस्थिति में रजिस्टार ने छात्र-छात्राओं से चर्चा किया। जहां उनसे एक-एक कर बात करते हुए उनकी समस्या को समझने का प्रयास किया। साथ ही आश्वासन दिया कि यथासंभव छात्रहित में फैसला लिया जाएगा, लेकिन देर शाम तक कोई कारगर पहल नहीं निकला था।
पूरक परीक्षा में फेल होने से भडक़े छात्रों ने किया प्रदर्शन
री-मूल्यांकन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
