रायगढ़। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर विगत 8 सितंबर को ग्राम नंदेली में संचालित महेंद्रसिंह मेमोरियल आदर्श विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा साक्षरता जागरूकता रैली के साथ-साथ मतदान जागरूकता के लिए लोगों को आह्वान किया गया ।जिला स्वीप कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी समग्र शिक्षा के एपीओ भुवनेश्वर पटेल, सहा. प्राध्यापक मीनेश पटेल, संकुल समन्वयक विकास रंजन सिंन्हा, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल की अगुवाई में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय डॉ. सुशील कुमार एक्का के सहभागिता में नवगठित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया गया ।
रैली के पश्चात विद्यालय परिसर में संपन्न सभाकक्ष में छात्र-छात्राओं को निष्पक्ष और निर्भीक होकर तथा शत प्रतिशत मतदान में स्वयं सहभागिता निभाने एवं दुसरों को भी प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया इस दौरान छात्र-छात्राओं ने साक्षरता एवं मतदाता जागरूकता पर केंद्रित आकर्षक और संदेश परख रंगोली बनाकर लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदेली के प्राचार्य कुमुदिनी बाग, महेंद्र सिंह मेमोरियल आदर्श विद्यालय के प्राचार्य सुश्री दीपिका देवांगन एवं समस्त स्टॉफ एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी ईश्वर प्रसाद साहू (कुसमुरा कॉलेज ) नवीन कुमार दुबे (नंदेली) संकुल समन्वयक रोहित पटेल स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ग्राम के प्रतिष्ठित जनों युवा मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी रही ।
महेंद्र सिंह मेमोरियल स्कूल नंदेली में मतदाता जागरूकता अभियान
निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने का संकल्प
