सारंगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर केएल चौहान की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व विधायक मारकंडे जी, जिला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान, पूर्व विधायक शमशेर सिंह, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, अजय गोपाल, दीनानाथ खुटे,हरीनाथ खुटें, टीकाराम पटेल, जगन्नाथ केसरवानी, जुगल केसरवानी, प्रेम सागर नायक नपंअध्यक्ष बरमकेला, मोहनलाल मिश्रा , राजेश जायसवाल, देव कुमारी लहरे अवधेश ठेठवार, चंद्रिका सिंह, रविंद्र पटेल, कृष्ण कन्हैया पटेल, रामकुमार थुरिया, सतीश शर्मा, चंद्रिका सिंह ठाकुर, मनीषा मघरिया, रजनीबानी, भुवनेश्वर चंद्रा, सत्येन्द्र बरगाह, मनोज जायसवाल, नारायण साहू, दीनानाथ खुटे,शारदा मालाकार, गणेश महाजन, जय किशन पटेल, ज्योति पटेल, अमित तिवारी, मनोहर पटेल, भूतनाथ, अरविंद, टार्जन महेश, अमित की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का विधि-विधान से दीप जलाकर पूजन किया गया। अतिथि देवो भव परंपरा का निर्वहन करते हुए सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ,फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया। वहीं कलेक्टर केएल चौहान को परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान के द्वारा एवं एसडीएम वासु जैन के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
स्वागत परंपरा का निर्वहन करने के पश्चात कलेक्टर केएल चौहान के निर्देश पर विभिन्न विभागों के द्वारा पात्र हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण किया गया। यह कार्य जिला अध्यक्ष भाजपा सुभाष जालान पूर्व विधायक मारकंडे एवं अन्य अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। जिसमें खाद्य विभाग द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत मां अष्टभुजी इंडियन गैस की ओर से जिलाखाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव की उपस्थिति में शांति कर्ष, संतोषी बाई चंद्रा, श्यामा बाई बरेठ, संतोषी साहू, सत्याबाई निषाद , नावाकुंवर मैत्री, राम बाई जायसवाल, पूर्णिमा निराला, रामबाई साहू, पार्वती कुर्रे इस तरह 26 हितग्राहियों को वहीं गोंटिया इंडियन की ओर से उज्ज्वला योजना का कनेक्शन वितरण जिसमें लता देवांगन, प्रिया त्रिपाठी, सीता जांगड़े, अनुराधा मैत्री, सोनी देवांगन, त्रिलोचन देवांगन, शिव कुमारी समेत 20 हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन वितरण किया गया। वही अतिथियों के द्वारा चंद्रिका सिंह ठाकुर , रोशन यादव, सरस्वती देवांगन, ममता देवांगन ,उमाकांत आदि 20 हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया।
जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मोबाइल मेडिकल यूनिट,आयुष्मान कार्ड जिसमें 5 लाख तक निशुल्क का ईलाज जिसमें 0 से 40 वर्ष के सभी का जांच, एमसीडी जिसमें 30 वर्ष से ऊपर के सभी का बीपी, शुगर, कैंसर की जांच, हाथी पांव से बचने हेतु दवा वितरण, टीवी मुक्त भारत का लक्ष्य जिसका निशुल्क जांच, उपचार प्रधान मंत्री सयान सम्मान योजना, प्राकृतिक खेती, मिट्टी परीक्षण, किसान क्रेडिट कार्ड कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की बातें प्रधानमंत्री आवास योजना सभी पात्र हितग्राहियों को पक्का मकान का लक्ष्य 1440 घर पूर्ण, 443 प्रगति रत है। एसबीआई सारंगढ़ अटल पेंशन योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा लोन लघु व्यवसाय के लिए, ओपीडी 112, सिकलिन टेस्ट 23, बीपी शुगर 112, बीपी पॉजिटिव दो, शुगर पॉजिटिव 7 मिले, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पारंपरिक शिल्पकारों एवं कारीगरों को सहायता के लिए केंद्रीय योजना 1300 करोड़ रूपया के बजट का प्रावधान 18 पारंपरिक व्यवसाय शामिल की जानकारी कलेक्टर केएल चौहान ने दी। निर्धारित समय में लोकप्रिय मुख्यमंत्री का अभिभाषण हुआ, तदुपरांत जननायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन व उद्घाटन किया गया। जिसे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला ही नहीं अपितु पूरे देश के करोड़ों करोड़ों लोग देख भी रहे थे और उनके संबोधन को सुन भी रहे थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम नगर के जवाहिर भवन में हो रहा था। जिसमें 5000 से अधिक लोग उपस्थित रहे। जिनके लिए नाश्ते की व्यवस्था शासन की ओर से की गई थी। कार्यक्रम में जनपद पंचायत के सैकड़ो सचिव और सरपंच उपस्थित रहे, वही कलेक्टर चौहान जी के आदेश पर सभी विभाग प्रमुख जिसमें जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव अपनी टीम के साथ, एसडीएम वासु जैन अपनी टीम के साथ, जिला परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान अपनी टीम के साथ, बीएमओ डॉ. आरएल सिदार अपनी टीम के साथ, चिरायु विभाग अपनी टीम के साथ, आयुर्वेदिक विभाग, आंगन बाड़ी विभाग, कृषि विभाग के साथ ही साथ सभी विभाग प्रमुख अपनी टीम के साथ उपस्थित रहें। कार्यक्रम में हितग्राही को जाल व आइस बॉक्स वितरित किया गया। मंच का संचालन डॉ. तिवारी और प्रधान पाठक श्रीमती प्रियंका गोस्वामी के द्वारा सधे हुए शब्दों से किया जा रहा था।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में बटी सामग्रियां, सुना मोदी का उद्बोधन
