रायगढ़। जिले के आगंनबाड़ी कार्यकर्ता इन दिनों वंदन योजना का फार्म समय से भरवाने में सुबह से शाम तक व्यस्त है, लेकिन अब अधिकारियों द्वारा इनके ऊपर अब फार्म को ऑन लाइन करने का दबाव बनाया जा रहा है, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनपने लगा है।
गौरतलब हो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के पोषण अहार सहित पढ़ाई के साथ-साथ शासन के अन्य कार्यों की जिम्मेदारी बखुबी निभा रही है, लेकिन इसके बाद भी उनके अधिकारी इनके ऊपर और काम का बोझ डालते हुए दबाव बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनपने लगा है। साथ ही इसको लेकर कई बार विवाद की भी स्थिति निर्मित हो जा रही है, लेकिन इसके बाद भी जैसे-तैसे कार्य को पूरा करने में जी-जान से लगी हुई है। ऐसे में पूर्व में शासन के आदेश पर निर्देशित किया गया था कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के महिलाओं का ऑफ लाइन महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाएंगी, साथ ही उसका निरीक्षण भी करेंगे, ताकि ऑन लाईन करने में समस्या न हो, जिसके तहत सभी कार्यकर्ता सुबह से ही इस कार्य में लगे होने के बावजूद बच्चों के पोषण आहार उपलब्ध कराते हुए फार्म भरवाने का काम बखूबी निभा रही है। जिससे वार्ड के महिलाओं को राहत मिल रही है। जिससे यह उम्मीद बनी है कि शासन द्वारा जारी डेटलाइन के अनुसार जिले में महतारी वंदन योजना का काम पूरा हो जाएगा, लेकिन इसके बावजूद कुछ सुरवाईजर द्वारा कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाया जा रहा है कि दिन में फार्म भरवाने के बाद शाम को सभी कार्यकर्ता अपने घर से सही सभी फार्म को ऑन लाइन करें, ताकि दोनों काम एक साथ पूरा हो सके। जिसको लेकर अब कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनपने लगा है। इनका कहना है कि एक साथ एक ही व्यक्ति कितने जगह काम कर सकता है। साथ ही काम का अधिक दबाव होने के कारण छोटे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित तो होती है, बल्कि मूल रूप से कार्यकर्ताओं का सुपोषण अभियान भी प्रभावित होती है। वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुपरवाईर की तुगलकी फरमान परेशान करके रख दिया है।
इस संंबंध में कार्यकर्ताओं ने बताया कि महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाने के लिए सुबह 10 बजे से बैठ जा रही है, जो शाम करीब 5 से 6 बजे तक चलता है। इसके बाद घर जाने के बाद इनका घर का भी कुछ काम होता है, लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि घर जाने के बाद पूरे दिन में जितने फार्म आए हैं, सभी को ऑन लाइन करो, जिसको लेकर समस्या खड़ी होने लगी है। इस बात को लेकर इन दिनों हमेशा नोक-झोंक की स्थिति बन रही है। इस संंबंध में कार्यकर्ताओं की मानें तो ऑन लाईन का काम सुपरवाईजर को करना है, लेकिन ये अपना काम हल्का करने के लिए कार्यकर्ताओं पर दबाव बना रही है। ताकि इनको काम न करना पड़े। इसी बात को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है।
एक साथ दो-तीन काम का दबाव बनाने से आंबा कार्यकर्ताओं में नाराजगी
दिन में वंदन योजना का फार्म भरो और रात में ऑन लाइन करो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का छलका दर्द
