रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में ट्रेलर के पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई। ड्राइवर केबिन में फंस गया और निकल नहीं सका। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद बिहार का रहने वाला रमेश ठाकुर (32) बीती रात करीब ढाई बजे ट्रेलर में बरौद की ओर से कोयला लोडकर घरघोड़ा की ओर आ रहा था। तभी घरघोड़ा बाईपास के पास अशोक लिलैंड शो रूम के आगे पुल से ट्रेलर टकरा गया।
डिवाइडर से टकराने के कारण कोयला लोड ट्रेलर पलट गई और केबिन में चालक बुरी तरह फंस गया। इससे उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट पहुंची। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
तेज रफ्तार होकर अनियंत्रित हुआ
बताया जा रहा है कि ट्रेलर की रफ्तार निर्धारित गति से तेज रही होगी, जिसके कारण पुल पर यह अनियंत्रित होकर टकरा गया। इससे ट्रेलर में लोड कोयला नाला में गिर गया। बताया जा रहा है कि इस रोड पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। भारी वाहनों की वजह से कई बार जाम की स्थिति से भी लोगों को जूझना पड़ता है।
केबिन को काट कर निकाला शव
सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम भी वहां पहुंची थी और रात में शव को निकालते नहीं बन रहा था। ऐसे में बाद में ट्रेलर के केबिन का कुछ हिस्सा काटा गया और उसके बाद शव को बाहर निकाला गया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है।
कोयला से भरा ट्रेलर पलटा, चालक की मौके पर हुई मौत
हादसे के बाद केबिन में फंस गया था चालक
