रायगढ़। राऊरकेला-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जाना है, जिसके लिए रेलवे विभाग द्वारा छह घंटे का मेगा ब्लाक लिया जा रहा है। जिससे एक ट्रेन को रद्द किया गया है तो वहीं कई ट्रेनों को देरी से रवाना किया जाएगा। जिससे सफर करने वाले यात्रियों को फिर से परेशान होना पड़ेगा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत राऊरकेला-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जाना है। जिसके लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लाक लिया जा रहा है। यह ब्लाक 7 फरवरी को 6 घंटे के लिए रहेगा। जिसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित किया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि इसके लिए 7 फरवरी को ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द किया गया है। जिससे इस बीच चलने वाले यात्रियों को एक बार फिर से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि रेलवे विभाग द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। ऐसे में तीसरी व चौथी लाइन शुरू हो जाने के बाद जहां ट्रेनों की गति में तेजी आएगी, जिससे यात्री ट्रेने भी अपने निर्धारित समय से चलेंगी, जिससे सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
लगातार हो रहे लेट-लतीफी से यात्री परेशान
उल्लेखनीय है कि विगत लंबे समय से यात्री ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है। जिसके चलते सफर करने वाले यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। इस दौरान आवश्यक कार्य के चलते कभी ट्रेने रद्द हो जाती है तो कभी विलंब से रवाना होती है। जिससे विगत एक साल से लगातार परेशानी बनी हुई है। ऐसे में अब अधिकारियों की मानें तो लाइन का काम पूर्ण होने के बाद सभी यात्री ट्रेने अपने निर्धारित समय से चलेंगी, जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा।
ये ट्रेने देर से होंगी रवाना
इस संबंध में रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 6 फरवरी को मुंबई से चलाने वाली गाड़ी संख्या 12261 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस हावड़ा से 03 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी। इसके साथ ही 06 फरवरी कुर्ला से चलने वाली गाड़ी संख्या 22511कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस कुर्ला से 06 घंटे देरी से रवाना किया जाएगा। साथ ही राजेंद्र नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 13288 राजेंद्र नगर- दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को राजेंद्र नगर से 03 घंटे देरी से रवाना होगी। वहीं 7 फरवरी को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को दुर्ग से 03 घंटे देरी से रवाना किया जाएगा। साथ ही 6 फरवरी को योग नगरी ऋषिकेश से चलाने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस 03 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी।
मेगा ब्लाक : 7 को टाटानगर इतवारी रद्द
