रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न जिलों के लिए जिला समिति की अध्यक्षता करने जनसंपर्क और जनसमस्याओं का निराकरण के लिए मंत्रिपरिषद के सदस्यों को प्रभार सौंपा गया है। इसमें मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्रियों के नाम शामिल हैं।
जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बिलासपुर,कोरबा और बेमेतरा का प्रभार सौंपा गया है।इसी तरह मंत्री राम विचार नेताम को रायगढ़, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर,कोरिया का दायित्व दिया गया है। इसी क्रम में रायगढ़ विधायक व केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी को सरगुजा, जशपुर व जांजगीर चांपा जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सीएम साय सहित 12 मंत्रियों को मिला प्रभार
रामविचार नेताम को रायगढ़ का प्रभार तो ओपी को सरगुजा, जशपुर व जांजगीर चांपा की मिली जिम्मेदारी
