रायगढ़। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर समूचे देश के श्री राम भक्तों में अपूर्व उत्साह है। रायगढ़ में 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिस तरह व्यापक तैयारी चल रही है। उसी तर्ज पर रायगढ़ को राम मय करने शहर की अलग-अलग स्थान पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए श्री राम मंदिरों के अलावा हनुमान मंदिर, शिव मंदिर सहित अन्य देवालयों में विशेष अनुष्ठान की तैयारी की जा रही है। रायगढ़ के पुरातन राम मंदिरों में मानस गायन, रामायण पाठ के अलावा विशेष पूजा-अर्चना के साथ भंडारा का भी आयोजन किया गया है। समूचा शहर राम भक्ति में लीन होने की तैयारी में है। घरों में राम ध्वज लगाने के साथ दीप प्रज्वलित करने घर-घर में तैयारी की जा रही है। दरअसल सनातन धर्म के आराध्य भगवान श्री राम का भव्य दिव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो गया है। साथ ही इस विशेष अनुष्ठान में हर सनातनी अपनी किसी न किसी रूप में सहभागिता दर्ज करना चाह रहा है। यही वजह है कि समूचे देश में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं रामलाल के विग्रह प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं। रायगढ़ संस्कृति नगरी में भी अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों में अत्यंत उत्साह का माहौल है। बताया जाता है कि रायगढ़ में स्थापित श्री राम मंदिरों में विशेष अनुष्ठान के साथ पूजा-अर्चना और भंडारा महाप्रसाद का आयोजन किया गया जा रहा है। रायगढ़ के रामगुड़ी पारा स्थित सबसे पुरातन मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 122 वर्ष पुराने श्री राम मंदिर समिति के सचिव अशोक मिश्रा का कहना है कि 22 जनवरी सोमवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भजन, कीर्तन के अलावा सुंदरकांड का पाठ मध्यान आरती उसके बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही शाम को दीप प्रज्वलित किए जाएंगे और उसके उपरांत भंडारा का आयोजन किया गया है। इसी तरह गांधीगंज स्थित श्री राम मंदिर में मानस गान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वर्ष 1924 में स्थापित श्री राम मंदिर दोपहर 12:30 बजे के बाद मानस गान का शुभारंभ होगा।
इसके पूर्व भगवान श्री राम की विशेष पूजा-अर्चना होगी। संध्या मंदिर प्रांगण में 551 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। इसी क्रम में शहर की प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ रामायण पाठ का आयोजन किया गया है। गौरी शंकर मंदिर में विशेष साज-सज्जा की गई है। मंदिर को विद्युत झालरों से रोशन किया गया है। मंदिर के आस-पास के सभी प्रमुख मार्गों पर स्वागत द्वार बनाने की तैयारी है। साथ ही मार्गों पर रामध्वज लगाए जा रहे हैं, इसी तरह शहर के अलग-अलग मोहल्लों में देवालयों सहित हनुमान मंदिरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी चल रही है। चक्रधर नगर क्षेत्र के बंगलापारा में मारुति कला मंदिर समिति द्वारा हनुमान मंदिर की साफ-सफाई के साथ ही साथ रंग-रोगन का काम किया जा रहा है। वर्ष 1987 में स्थापित इस सार्वजनिक मंदिर में हनुमान जी के अलावा शिवलिंग की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके अलावा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर यहां मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है। 21 जनवरी रविवार को प्रात: 10:00 बजे से अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा। मंदिर समिति के सचिव महेश पटेल का कहना है कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों में अपूर्व उत्साह है। इसी दृष्टि से यहां विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 22 जनवरी को प्रात: 10:00 बजे अखंड रामायण पाठ का समापन होने के साथ पूर्णाहुति होगी। उसके बाद रामनाम जप और श्री राम जी की आरती, हनुमान जी की आरती, शिव आरती के बाद भारत माता की आरती की जाएगी। इसके बाद महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा है। यहां महिला समिति की अहम भागीदारी रहती है, जिससे महिला समिति के द्वारा मोहल्ले के प्रत्येक घरों में जहां सात-सात दीप जलाने का आवाहन किया गया है। वहीं मंदिर प्रांगण में प्रत्येक परिवार की तरफ से दो-दो दीपक प्रज्जवलित करने राम भक्तों से आग्रह किया गया है।
मंदिरों की विशेष साफ-सफाई, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने भी झाडू लगाई
शहर के अलग-अलग मंदिरों में इन दोनों जहां विशेष साज-सज्जा की जा रही है। वहीं घरों को भी सजाया जा रहा है। घरों की साफ-सफाई से लेकर मंदिरों की सफाई आम लोगों के अलावा राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी कर रहे हैं। शहर के अलग-अलग मंदिरों की नगर निगम प्रशासन द्वारा साफ-सफाई की जा रही है। इसी क्रम में आज शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत के नेतृत्व में गांधीगंज स्थित मंदिर प्रांगण में महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने झाड़ू लगाकर सफाई की। बताया जाता है कि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रायगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं, जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत श्रीमती राजपूत गांधीगंज स्थित श्री राम मंदिर पहुंची जहां महिला मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ श्री राम भगवान के दर्शन किए। वहीं मंदिर प्रांगण में झाड़ू लगाकर सफाई की। इस दौरान रायगढ़ की जिला अध्यक्ष शोभा शर्मा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष नंदिनी वर्मा के अलावा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी सहित शीला तिवारी, मिनी पाण्डेय, आयुषी पाण्डेय, लक्ष्मी वैष्णव, दुर्गावती देवांगन, लक्ष्मी विश्वास, गीता नायक, मधुलता पटेल एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी झाड़ू लगाकर मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई की।
रामगुड़ी पारा स्थित राम मंदिर की 1903 में हुई स्थापना
शहर के रामगुड़ी पारा स्थित श्री राम मंदिर को लेकर शहरवासियों में असीम श्रद्धा है। इस राम मंदिर की स्थापना वर्ष 1903 में की गई थी। रियासत कॉलीन इस राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रायगढ़ रियासत की तत्कालीन राजा बहादुर सिंह भी शामिल हुए थे, श्री राम मंदिर समिति के सचिव अशोक मिश्रा बताते हैं कि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां नियमित रूप से पूजा-अर्चना की जा रही है। स्थानीय लोगों में श्री राम मंदिर को लेकर अगाध श्रद्धा है। यहां प्रत्येक एकादशी पर जहां विशेष अनुष्ठान किया जाता है। वहीं रामनवमी पर राम जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह मंदिर स्वर्गीय बिहारी बेहार, ग्राम पेन्डरंवा वर्तमान तहसील डभरा, जिला, जांजगीर-चाम्पा के द्वारा मन्दिर का नीव 1902 में रखा गया था, उनकी मृत्यु होने के बाद उनके पुत्र बनमाली बेहार द्वारा मंदिर निर्माण किया गया। सन 1903 में मंदिर का निर्माण पूरा हुआ। रियासत कालीन राजा बहादुर सिंह जी भगवान के प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी थे। मंदिर में जो मूर्ति है जीवंत है, वह महानीम की लकड़ी से निर्मित है एवं जगन्नाथ पुरी से बैलगाड़ी में लाया गया था। मूर्ति को 100 साल से भी अधिक हो गया है, मूर्ति में हर दो साल में आयल पेंट किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्र अनुसार कोई भी प्रतिष्ठित मूर्ति को सच्चीदानंद मूर्ति कहा जाता है, न कि काष्ठ, सोना या कोई धातु का।
सन 1935 में यह मंदिर रजिस्टर्ड हुआ और सन 1971 मे राम मंदिर ट्रस्ट बनाया गया। प्रथम अध्यक्ष- स्व. त्रिलोकीनाथ तिवारी, द्वितीय अध्यक्ष- स्व. किशोरी मोहन त्रिपाठी जी, तृतीय अध्यक्ष- स्व. विद्याधर मिश्रा जी, एडवोकेट, चतुर्थ अध्यक्ष- स्व. डी. डी. मिश्रा, एडवोकेट, पंचम अध्यक्ष- स्व.दिनेश श्रीवास्तव जी,एडवोकेट, वर्तमान अध्यक्ष- श्री संतोष मिश्रा, एडवोकेट सोनार पारा रायगढ़ प्रथम प्रबंधक- स्व. हुलास राम मिश्रा, द्वितीय प्रबंधक- स्व. दिनेश मिश्रा, एडवोकेट, वर्तमान प्रबंधक- अशोक मिश्रा /विवेक मिश्रा, रामगुड़ी पारा रायगढ़ हैं। अन्य ट्रस्टी- डॉ प्रकाश मिश्रा, चिकित्सक, बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़, अशोक मिश्रा (एडवोकेट) केंवटापारा रायगढ़, मनोज मिश्रा, हैं।
चौक चौराहों पर प्रज्वलित होंगे 30 हजार दीप
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शहर में दीप प्रज्वलित करने को लेकर भी अपार उत्साह है। रायगढ़ शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में 22 जनवरी की संध्या दीप प्रज्वलित करने को लेकर हर एक व्यक्ति बेहद उत्साहित है। घरों में इसके लिए नए दिए लाए जा रहे हैं। मिट्टी के दीयों में दीप प्रज्वलित करने लोग कुम्हारेां के घर तक दीया खरीदने पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर 22 जनवरी को हर घर में दिया जलाने की तैयारी है। इसी क्रम में रायगढ़ विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के आव्हान से शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर दीप प्रज्वलित करने की तैयारी की जा रही है। रायगढ़ के रामनिवास टॉकीज चौक युवक संघ द्वारा 22 जनवरी को शहर के करीब 30-40 चौक-चौराहों पर दीप प्रज्वलित करने की व्यवस्था की गई है। युवक संघ के संयोजक सुरेश गोयल का कहना है कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन अवसर पर हर घर में दीप प्रज्वलित करने का आव्हान प्रधानमंत्री जी ने किया है। हमारे रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी की मनसा है कि चौक-चौराहों पर भी दीप प्रज्ज्वलित कर इस विशेष अनुष्ठान को आनंदोत्सव की तरह मनाया जाए। इसी दृष्टि से रामनिवास टॉकीज चौक के युवक संघ द्वारा शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर करीब 30 हजार दीप प्रज्वलित करने का निर्णय लिया है। इसी तारतम्य में शहर के अलग-अलग चौक-चौराहा में दीप प्रज्वलित कराने लोगों को मिट्टी के दिए तेल, बाती उपलब्ध कराए जा रहे हैं। चौक-चौराहों पर दीप प्रज्वलित करने की इच्छा रखने वाले राम भक्त नवयुवक संघ से संपर्क कर सकते हैं।
राम ध्वज की जमकर डिमांड
श्री राम मंदिर प्रमाण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शहर में अद्भुत उत्साह नजर आ रहा है। इन दिनों शहर में राम ध्वज की डिमांड बढ़ गई है। जिससे बाजार में जगह-जगह राम ध्वज की दुकान अभी सज गई है। शहर के स्टेशन रोड स्थित दुकान के संचालक ने बताया कि लोगों में राम ध्वज को लेकर विशेष क्रेज देखा जा रहा है। लोग वाहनों में जहां राम ध्वज लगाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। वहीं मंदिरों व देवालयों सहित घरों में भगवा राम ध्वज लगाने खरीदारी कर रहे हैं। बताया जाता है कि रायगढ़ बाजार में 20 रू. से लेकर ढाई हजार तक के राम ध्वज जाए हैं। जिसकी खरीदारी शुरू हो गई है। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जहां राम ध्वज लगाए जा रहे हैं। वहीं घरों में श्री राम की चित्र वाली पताका लगाये जा रहे हैं। जिससे शहर में राम द्वाज ध्वज की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है।
बैकुंठपुर के 150 वर्ष पुरातन राम मंदिर में अखंड रामायण पाठ
रायगढ़ शहर में करीब डेढ़ सौ वर्षों से स्थापित बैकुंठपुर मोहल्ले के राम मंदिर में भी 22 जनवरी को विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। श्री राम मंदिर बैकुंठपुर के महंत मिथिला शरण दास जी का कहना है कि मंदिर की स्थापना कब हुई इसकी कोई निश्चित तिथि का पता नहीं है, लेकिन करीब 150 साल से श्री राम जी के पुरातन मंदिर में पूजा अर्चना की जा रही है। महंत जी बताते हैं की रामदास महाराज जब रायगढ़ के इस मंदिर में पहुंचे थे तब यह मंदिर जंगलों से घिरा था। महंत रामदास महाराज यहीं रुक गए और उस काल से नियमित श्री राम की पूजा-अर्चना की जा रही है। मंदिर का संचालन रामदास महाराज जी के बाद लक्ष्मी दास महाराज जी ने किया। उनके बाद रामानुज दास जी महाराज के नेतृत्व में यहां पूजा-अर्चना अनवर जारी रही। रामानुज दास जी महाराज के बाद महंत मिथिला शरण दास जी के नेतृत्व में श्री राम मंदिर का संचालन हो रहा है। महंत मिथिला शरण दास जी बताते हैं कि यह राम मंदिर के अलावा साधु आश्रम है। यहां देश के अलग-अलग जगह से साधु संत आते हैं, उन्होंने बताया कि पुराने मंदिर का जिर्णोद्धार किया गया है। वर्ष 2018 में नए राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की गई। जहां विशेष अवसरों पर विशेष अनुष्ठान किए जाते हैं। महंत जी ने बताया कि इस प्राचीन राम मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं में अगाध आस्था है। श्रद्धालु सुबह-शाम पूजा-अर्चना कार्यक्रम में शामिल होते हैं, अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं लाल रामलाल विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के विशेष अवसर पर यहां श्री राम मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है।
छोटे अतरमुड़ा में विशेष अनुष्ठान ‘लखरबाती’ से महाआरती
रायगढ़ शहर में जहां मंदिरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने विशेष तैयारी की जा रही है। वहीं अलग-अलग मोहल्लों में ‘हमारा मोहल्ला, हमारा अयोध्या’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दक्षिण चक्रधर नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 26 एवं 27 में इसके लिए महिला समिति के द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। महिला समिति के द्वारा श्रद्धा आशीष ताम्रकार के नेतृत्व में जहां ‘हमारा मोहल्ला, हमारा अयोध्या’ कार्यक्रम के तहत छोटे अतरमुड़ा, टीवी टावर रोड, सिंचाई कॉलोनी, अंबेडकर चौक सहित प्रेम नगर में 17 द्वार सजाए गए हैं। वहीं छोटे अतरमुड़ा स्थित गुरुद्वोण स्कूल प्रांगण में 22 जनवरी सोमवार को विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। बताया जाता है कि इस विशेष अनुष्ठान में 11 जोड़ी में श्रद्धालु हवन-पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। हवन-पूजन कार्यक्रम में पूर्णाहुति के उपरांत भंडारा का भी आयोजन किया गया है। इस विशेष अनुष्ठान में ‘लखरबाती’ (सवा लाख ज्योत वाली बाती) से महाआरती की जाएगी। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं रामलाल के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर महिलाओं सहित युवक युवतियों में विशेष उत्साह है। बताया जाता है कि अयोध्या में आयोजित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सभी लोगों को जोडऩे महिला समिति के द्वारा जहां घर-घर जाकर अक्षत और निमंत्रण पत्र पहुंचाया गया। वहीं 17 जनवरी को वार्ड क्रमांक 26 एवं 27 के सभी गली-मोहल्लों में शोभायात्रा निकाली गई। इसी क्रम में 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण 200 स्क्वायर फीट के बड़े साइज की एलइडी में करने की तैयारी है। महिला समिति द्वारा श्री राम मंदिर और रामलाल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण देखने एवं विशेष अनुष्ठान में शामिल होने सभी राम भक्तों का आव्हान किया गया है।
1924 में गांधीगंज राम मंदिर की हुई थी स्थापना
शहर के गांधीगंज स्थित श्री राम मंदिर की स्थापना 1924 में हुई थी। बताया जाता है कि इस पुरातन मंदिर का पुनर्निर्माण वर्ष 1995 में मित्तल कलानोरिया परिवार ने किया। वर्ष 1924 में स्थापित इस राम मंदिर का निर्माण रामानंद मित्तल के पुत्र कांशीराम मित्तल ने की थी। रामानंद मित्तल हरियाणा के भिमाणी के निवासी थे। ब्रिटिश काल में राजनांदगांव से झारसुगुड़ा तक रेल लाइन बिछाने के लिए रामानंद मित्तल जी ने जयराम जी कंट्रक्शन कंपनी के साथ काम किया था। इसी दौरान वर्ष 1889 में इस स्थल पर अग्र समाज द्वारा यहां पहला भागवत कथा का आयोजन किया गया था। भागवत कथा कार्यक्रम के दौरान रामानंद मित्तल जी ने इस स्थल पर एक मंदिर का निर्माण एवं एक कुआं का निर्माण कर बाजार लगाए जाने की मनसा जाताई थी। बताया जाता है कि उनके पुत्र कांशीराम मित्तल ने इस स्थल पर वर्ष 1919 में मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कराया। और मंदिर निर्माण पूर्ण होने के उपरांत रामनवमी के अवसर पर 1924 में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस स्थल पर मंगलवार को साप्ताहिक बाजार लगाना शुरु किया गया। जिसे मंगल बाजार के रूप में प्रसिद्धि मिली। वर्ष 1995 में रामानंद मित्तल के परिवार के ही मित्तल कलानोरिया परिवार में सामूहिक रुप से इस राम मंदिर का पुनर्निर्माण कराया। इसी तारतम्य में इस मंदिर प्रांगण में वर्ष 2011 में झुनझुनुवाली राणी सती दादी के मंदिर का निर्माण कर भव्यता प्रदान की गई।
कोष्टापारा राम जानकी मंदिर में भी विशेष आयोजन
शहर के कोष्टापारा मोहल्ले में स्थित राम जानकी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की तैयारी की जा रही है। वार्ड पार्षद प्रभात साहू ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण उनके नाना गणेश राम साव ने नानी चंदन देवी साव की स्मृति में कराया था। वर्ष 2000 में मंदिर का निर्माण शुरु हुआ। और 2002 में प्राण प्रतिष्ठा की गई। तब से राम जानकी मंदिर में नियमित रुप से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आ रहे हैं। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर यहां विशेष आयोजन किया जा रहा है। सुबह विशेष पूजा-अर्चना के साथ संध्या दीप प्रज्ज्वलित किये जाएंगे।