रायगढ़. दीपावली त्यौहार को लेकर जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज अस्पताल में डाक्टरों की इमरजेंसी ड्यूटी लगाई गई है, ताकि अगर कोई अनहोनी होता है तो मरीजों को परेशान न होना पड़े, साथ ही बर्न वार्ड में नर्स सहित अन्य स्टाप को तैनात किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दीपावली पर होने वाली आगजनी व पटाखा से झुलसने वालों को विशष उपचार उपलब्ध कराने के लिए इस बार जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है, साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए अलग से बेड भी तैयार किए गए हैं, ताकि अगर कोई अनहोनी होता है तो किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही इमरजेंसी वार्ड में दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक भर लिया गया है। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि 19 से 21 अक्टूबर तक डाक्टर 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेेगे, इसके साथ ही इमरजेंसी वार्ड में विशेषज्ञ डॉक्टरों की ऑनकॉल टीम उपलब्ध रहेगी। त्योहार के दौरान हर साल झुलसने और फूड प्वाइजनिंग के मामले सामने आते हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए इस बार जिला अस्पताल के अलावा सीएचसी और पीएचसी में भी पूरी तैयारी की गई है, साथ ही इसकी मानिटरिंग भी की जाएगी, ताकि जिन डाक्टर व स्टाफ की ड्यटी लगी है वह अनुपस्ति न रहे।
बर्न वार्ड में विशेष इंतजाम
इस संंबंध में सिविल सर्जन डॉ. दिनेश पटेल ने बताया कि पटाखा व आग से झुलसने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में पांच बेड विशेष बर्न वार्ड तैयार किया गया है, यहां डॉक्टर, स्टाफ नर्स, वार्ड व्याय, कैमिस्ट और सुरक्षा गार्ड की तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा अगर कोई विशेष आवश्यकता पड़ती है तो विशेषज्ञ डॉक्टरों को ऑनकॉल बुलाया जाएगा, जिसके लिए भी सारी व्यवस्था की गई है।
संजीवनी 108 की भी तैयार
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बड़ी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए संजीवनी 108 के टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है, कहीं से भी कॉल आता है तो तत्काल उक्त स्थल पर इनको पहुंचना है और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक मरीजों को पहुंचाना है, ताकि समय पर उपचार की सुविधा मिल सके। इसके लिए वाहन चालक से लेकर अन्य स्टाप को पहले से ही पत्र जारी कर आगाज किया गया है।
केजीएच में इनकी रहेगी ड्यूटी
सिविल सर्जन डॉ. दिनेश पटेल द्वारा डाक्टरों की ड्यूटी चार्ट तैयार कर उनको सचित किया गया है, जिसमें डॉ. सरयु प्रसाद, डॉ. डॉली वैष्णव, डॉ. मनीष, डॉ. सृजन राय, डॉ. कृषि सिंघल, डॉ. ज्योति, डॉ उमंग, डॉ. नीलकुमारी, डॉ. अभिषेक, डॉ. अमन के अलावा नर्स व वार्ड व्वाय की ड्यूटी लगाई है जो 19 से 21 अक्टूबर तक अलग-अलग समय में उपस्थित रहेंगे।
दीपावली पर अस्पताल में डाक्टरों की लगी इमरजेंसी ड्यूटी
24 घंटे डॉक्टर रहेंगे मौजूद, बर्न वार्ड में भी विशेष व्यवस्था
