रायगढ़। जिला मुख्यालय में स्थित संजीवनी नर्सिग होम में कैंसर मरीजों के साथ-साथ हार्ट मरीजों की नि:शुल्क जांच का शिविर आज से शुरू हुआ। इस नि:शुल्क जांच शिविर में राजधानी रायपुर स्थित नारायणा अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने रायगढ़ जिले में बढ़ते प्रदूषण को कैंसर का मुख्य कारण बताया।
डाक्टरों का यह भी कहना है कि जिस तरह रायगढ़ शहर व आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक प्रदूषण बढ रहा है उससे कैंसर मरीजों की संख्या भी दोगुनी रफ्तार से बढ रही है। इतना ही नही उन्होंने जांच समय पर नही होनें के मामले को भी बढ़ते कैंसर का की तरफ ध्यान आकर्षित किया। आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए खेलते, नाचते, गाते, हार्ट अटैक के मामले में भी जागरूकता के साथ-साथ समय पर जांच कराने की सलाह दी। संजीवनी नर्सिग होम के संचालक पुरूषोत्तम अग्रवाल ने बताया कि उनके परिसर में अब हर माह कैंसर मरीजों की पहचान व उपचार के लिये नारायणा अस्पताल के विशेषज्ञों डाक्टरों की टीम उपस्थित रहेगी और जिले में एकमात्र नि:शुल्क जांच शिविर की शुरूआत आज से हो गई है।
बढ़ते प्रदूषण से जिले में बढ़ रहे कैंसर के मरीज
संजीवनी नर्सिग होम में नि:शुल्क जांच शिविर का शुभारंभ
