रायगढ़. पांच बच्चों की मां ने खुदकुशी की नियत से 10 दिन पहले कीटनाशक का सेवन कर ली थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलंूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सलखिया निवासी मायावती पैंकरा पति तेजराम पैकरा (45 वर्ष) विगत एक जनवरी को नया साल पर खाना पकायी और रात में अपने पति व बच्चों के साथ भोजन करके सोने चली गई। इस दौरान देर रात उठकर घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर ली। दो जनवरी को सुबह जब परिजनों ने देखा तो उसके मुंह में से झाग निकल रहा था। जिससे उसे उपचार के लिए लैलूंगा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां करीब पांच दिनों तक उपचार चला, लेकिन तबीयत में कुछ खास सुधार नहीं हुआ। जिससे डाक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। जिससे 5 जनवरी की शाम को उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार चल ही रहा था, कि शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
जहर सेवन कर महिला ने की खुदकुशी
