रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के आयोजकत्व में जानकी कॉलेज के चेयरमैन शिरीष शारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरकत्व ,प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन में सेक्टर स्तरीय खो खो (पुरुष) खेल प्रतियोगिता का आयोजन 15 दिसंबर को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ रासेयो प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुशील कुमार एक्का थे।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम मां सरस्वती जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्व प्रथम राज्य गीत का सामूहिक रूप से समवेत स्वर में गायन किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा जी ने खो खो खेल के महत्व को रेखांकित करते हुए खिलाडिय़ों को मैच के लिए शुभकामनाएं दी और खेल भावना से ओतप्रोत मैच को खेलने के लिए प्रेरित करते हुए उनका सादर स्वागत किया। डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल मैम जी ने खो खो मैच खेलने वाले सभी टीम के प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दीऔर कहा कि खो खो हमारे देश का प्रसिद्ध खेल हैआप खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने कहा कि जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिवार आप सभी टीम का हार्दिक स्वागत अभिनंदन करता है। उन्होंने कहा कि खेल तन और मन दोनों को स्वस्थ रखता है इससे उत्साह का संचार होता है।यहां से जो टीम के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे उनमें से एक टीम शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ की टीम बनेगी जो शासन द्वारा पूर्व में निर्धारित स्थान व दिनांक पर स्टेट मैच खेलेगी। सेक्टर स्तरीय खो खो खेल प्रतियोगिता मुख्य के मुख्य अतिथि डॉ सुशील कुमार एक्का ने कहा कि खेल में कोई जीतता है तो कोई हारता है।हार जीत खेल का अहम हिस्सा है। रफ खेल कभी भी नहीं खेलना चाहिए बल्कि उत्कृष्ट खेल कला व प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए।आप सभी जो विविध महाविद्यालयों से आए हुए हैं आपको बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।इस अवसर पर मुख्य अतिथि,चेयरमैन ,डायरेक्टर एवं प्राचार्य द्वारा विविध कॉलेजों से आए खिलाडिय़ों को परिचय प्राप्त करते हुए उनका हौशला अफजाई किया। सेक्टर स्तरीय खो खो पुरुष प्रतियोगिता में कुल 6 कॉलेजों की टीमों ने हिस्सा लिया।जिनमें किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ ,जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडे रा रायगढ़ ,उत्तम मेमोरियल कॉलेज पटेलपाली,शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय खरसिया,शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय सारंगढ़,संत गहिरा गुरु शासकीय महाविद्यालय लैलूंगा शामिल है। वहीं प्रतियोगिता में फाइनल मैच किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ और शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय खरसिया,शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय सारंगढ़ के मध्य में हुआ।जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्वाइंट के आधार पर किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ की टीम विजेता टीम बनी वहीं उप विजेता शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय शासकीय खरसिया की टीम की झोली में आई। इस अवसर पर किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के प्रशिक्षक लल्लू प्रधान,जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडे रा रायगढ़ के क्रीड़ा अधिकारी प्रो अरूण कुमार गुप्ता ,शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय खरसिया,के टीम मैनेजर कुशमोती जांगड़े ,शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय सारंगढ़ के टीम मैनेजर प्रो आवेश गोयल ,संत गहिरा गुरु शासकीय महाविद्यालय लैलूंगा के टीम मैनेजर प्रो मोहित कुमार ,उत्तम मेमोरियल कॉलेज पटेलपाली, रायगढ़ के टीम मैनेजर रजनीश सिंह उपस्थित हुए।प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका श्री लल्लू प्रधान ,कुशमोती जांगड़े, अशोक कुमार टोप्पो, स्कोर हीरा गुप्ता ने निभाई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के समस्त स्टॉफ की विशेष भूमिका सराहनीय रहीं। मैच कोमेंट्री प्रो कमलेश साव ने किया।उद्घाटन कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो वीरेन्द्र ठेठवार व प्रो प्रीति सोनी ने किया।