रायगढ़। व्ही बी जी राम जी कार्यक्रम के तहत आज खरसिया के छाया विधायक महेश साहू ने खरसिया विधानसभा के ग्राम लेबड़ा के अंर्तगत चारभाठा में कार्य कर रहे ग्रामीणजनों से मुलाकात कर ‘विकसित भारत गारंटी फ़ॉर रोजगार आजीविका मिशन’ (ग्रामीण) के योजनाओ के बारे विस्तार से अवगत कराया। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष सनत नायक, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष साहिल मनियार किरोड़ीमल मंडल महामंत्री गजेन्द्र यादव, मंडल प्रभारी गुरुदास महंत, खिलेश डनसेना, राजेश पटेल राम जाने भारद्वाज सहित ग्रामीण जनों की मौजूदगी रही।



