रायपुर। गश्त के दौरान पुलिस ने अड्डेबाजी कर रहे और संदिग्ध रूप से घूम रहे 23 लोगों को पकड़ा। इनमें कुछ लोग दोपहिया और चारपहिया वाहनों में सवार थे। तलाशी लेने पर कुछ लोगों के पास अवैध हथियार मिले, जिनमें 3 चाकू और 1 तलवार शामिल हैं। पुलिस ने सभी हथियार जब्त कर लिए हैं और आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई थाना सिविल लाइन क्षेत्र में की गई। दरअसल, रायपुर में देर रात शहर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस ने सख्त अभियान चलाया। पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में रात की गश्त बढ़ाई गई, ताकि अपराध होने से पहले ही रोका जा सके। इस अभियान के तहत 28-29 जनवरी की रात अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट जोन) राहुल देव शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली दीपक मिश्रा के नेतृत्व में शहर के अलग-अलग इलाकों में गश्त की गई। इस दौरान थाना प्रभारियों और पुलिस टीमों ने कई संदिग्ध लोगों की जांच की। आजाद चौक क्षेत्र में रात 12 बजे से 3 बजे तक मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध लोगों और वाहनों की कड़ी जांच की गई। बस स्टैंड, रजबंधा मैदान और बोरियाखुर्द कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में भी गुंडा-बदमाशों, निगरानी में रखे गए अपराधियों और बार-बार अपराध करने वालों की चेकिंग की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में सुरक्षा बनाए रखने के लिए आगे भी रात की गश्त और जांच अभियान लगातार जारी रहेंगे।



