रायगढ़। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा वर्ष 2024 एवं 2025 की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन रायपुर में किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका ने प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाने वाले प्रदेष सहित रायगढ़ जिले के 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया और बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
प्रतिभा सम्मान समारोह में रायगढ़ जिले से माध्यमिक शिक्षा मंडल के वर्ष 2024 की कक्षा 10वीं के प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले खुशी पटेल, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल घरघोड़ा, करुणा कैवर्त, महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श हायर सेकेंडरी नंदेली, बबिता पटेल, शासकीय हाई स्कूल तेलीपाली पुसौर, उमेश बिरहोर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुडेकेला, धरमजयगढ़, इसी तरह वर्ष 2025 की प्रावीण्य सूची में कक्षा 12वी में स्थान बनाने वाले कृतिका यादव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोड़ातराई, पुसौर, तरंग अग्रवाल, एम.पी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईरदादर, रायगढ़, वर्ष 2025 की कक्षा 10वी की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले हेमलता पटेल, सेंट माइकल अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लैलूंगा, आयुषी कुमारी, वुड्स वैली उच्चतर माध्यमिक शिक्षा विद्यालय कसडोल, तमनार, रौनित चौहान, स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतरा, रायगढ़, राकेश विरहोर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुडेकेला, धरमजयगढ़ शामिल है।
एक ही परिवार के दो भाई हुए सम्मानित
प्रतिभा सम्मान समारोह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुडेकेला अध्ययनरत रहे विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर परिवार के दो भाईयों को सम्मानित किया गया। उमेश बिरहोर ने वर्ष 2024 और राकेश बिरहोर ने 2025 में कक्षा 10वी में विशेष जाति (पीटीजी) श्रेणी में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया था, इनके पिता सुधराम बिरहोर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुडेकेला हॉस्टल में रसोईया का कार्य करते हैं।



