बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विधानसभा के अंतर्गत वनांचल के ग्राम कुरमाझर में शाला भवन जर्जर होने के कारण छात्र-छात्राए खुले मैदान में पढऩे को मजबूर हैं। प्राप्त समाचार के अनुसार विधानसभा बिलाईगढ़ के अंतर्गत वनांचल के ग्राम कुरमा झर में प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला भवन विगत कई वर्षों से जर्जर हो जाने के कारण दुर्घटना की आशंका बना हुआ है कई बार स्थानीय व जिला प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी इस पर कोई पहल नहीं होने से छात्र व छात्राएं खुले मैदान में पढऩे को मजबूर हैं प्राथमिक व माध्यमिक शाला में छात्रों की दर्ज संख्या 81 है तथा प्राथमिक में दो एवं माध्यमिक शाला में तीन शिक्षक पदस्थ हैं प्रधान पाठक संग्राम सिंह पैकरा, माधव प्रसाद साहू ,गोवर्धन यादव ,हृदय पटेल व कांतिलाल खरिया पदस्थ हैं इन्होंने बताया कि यहां का शाला भवन की जर्जर स्थिति को कई बार स्थानीय व जिला प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है इसके बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से शाला भवन का अभाव बना हुआ है और छात्र व छात्राओं को बाहर खुले मैदान में अध्यापन कार्य कराया जाता है।
गांव के प्रतिष्ठित नागरिक व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के पूर्व अध्यक्ष नल कुमार पटेल ने शाला भवन की जर्जर स्थिति व खुले मैदान में बच्चों के अध्यापन कार्य पर कड़ा एतराज जताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही व अविलंब शाला भवन बनाए जाने की मांग किया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में ब्लॉक कसडोल के विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविंद ध्रुव से संपर्क करने पर बताया कि उक्त शाला के लिए बिल्डिंग का प्रस्ताव गया है, तथा बच्चे खुले मैदान में पढ़ाई करते हैं इसकी जानकारी मुझे नहीं है फिर हाल संकुल समन्वयक से पूछ कर जानकारी लेता हूं।
कुरमाझर में शाला भवन जर्जर, छात्र खुले मैदान में पढऩे को मजबूर



