रायगढ़। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज ‘थवाईत बरई सेवा समाज, रायगढ़’ के प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री व रायगढ़ जनप्रिय विधायक ओ.पी. चौधरी से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर समाज के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ विधायक श्री चौधरी को पर्व की बधाई दी व फूलों का गुलदस्ता और तिल-गुड़ की मिठास के साथ समाज की ओर से विधायक श्री चौधरी जी का स्वागत फूलों के गुलदस्ते और स्मृति चिन्ह (मोमेन्टो) भेंट कर आत्मीयता के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। इसी तरह मकर संक्रांति की परंपरा को निभाते हुए, तिल-गुड़ की मिठाई से विधायक श्री चौधरी और उपस्थित सभी लोगों का मुंह मीठा करवाया गया। मिठास भरे इस माहौल में सभी ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
मातृशक्ति और सदस्यों का विशेष आभार
इस कार्यक्रम की भव्यता और सफलता में समाज की एकजुटता विशेष रूप से देखने को मिली। बरई थवाईत सेवा समाज के समस्त सदस्यों और विशेषकर महिला मंडल की सभी सदस्यों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया। समाज के पदाधिकारियों ने इस आयोजन में सक्रिय सहयोग देने के लिए महिला मंडल और सभी सामाजिक बंधुओं का विशेष आभार व्यक्त किया और इसे समाज के लिए गौरव का क्षण बताया।
मकर संक्रांति पर्व पर प्रसाद वितरण
इसी तरह थवाईत महिला समिति की सभी सदस्यों ने मकर संक्रांति महापर्व की खुशी में अध्यक्ष श्रीमती दिशा थवाईत के विशेष मार्गदर्शन में प्रसाद वितरण का आयोजन किया। सर्वप्रथम सदस्यों ने समलाई माता की पूजा अर्चना कीं इसके पश्चात शहर के केलो उद्धार समिति व छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित केलो महाआरती में भाग लीं साथ ही समलाई माता मंदिर परिसर में स्टॉल लगाकर केलो महाआरती में आए हजारों लोगों को चना, तिल लड्डू प्रसाद का वितरण भी किया। उनके इस नेक कार्य की लोगों ने बेहद सराहना की। प्रसाद वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में थवाईत महिला समिति की सभी सदस्यों व कार्यक्रम में रामकुमार थवाईत व पप्पू थवाईत का सराहनीय योगदान रहा।
मकर संक्रांति पर्व पर थवाईत बरई सेवा समाज ने फूलों के गुलदस्ते और तिल-गुड़ से किया विधायक ओ.पी. चौधरी का आत्मीय स्वागत
तिल-गुड़ की मिठाई से कराया सबका मुंह मीठा, महिला मंडल और समाज जनों का रहा विशेष योगदान



