रायगढ़। जिले में तमनार को नगर पंचायत बनाने को लेकर राजपत्र में प्रकाशन के बाद अब बासनपाली के ग्रामीण विरोध जता रहे हैं। ग्राम सभा में सैकड़ों ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताई है और वे इसमें शामिल नहीं होना चाहते हैं। ग्राम पंचायत बासनपाली के जगन्नाथ मंदिर चौक बीच बस्ती में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के सैकड़ों महिला व ग्रामीणों शामिल हुए। 10 अलग-अलग वार्डों के 1408 ऐसे ग्रामीण है जिन्होंने साफ कहा कि वे नगर पंचायत में नहीं रहना चाहते। ग्राम सभा में बासनपाली को जोडक़र नगर पंचायत पंचायत तमनार बनाने को लेकर चर्चा की गई। जिसमें बताया गया कि गांव के करीब 1408 जनसंख्या के साथ 10 वार्ड शामिल है और कोई नगर पंचायत में नहीं रहना चाह रहा है। ग्रामीणों को कहना है कि नगर पंचायत में शामिल होने के बाद हर छोटे निर्माण कार्यों के लिए अनुमति के साथ ही टैक्स भी देना पड़ेगा। इससे हर ग्रामीणों को किसी न किसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में ग्रामीणों का साफ कहना है कि वे नगर पंचायत में शामिल नहीं होना चाहते। गांव में पेशा कानून के तहत आयोजित ग्राम सभा में 815 ग्रामीणों ने नगर पंचायत नहीं बनाने को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करायी है।
ग्रामीणों को परेशान होना पड़ेगा
इस संबंध में गांव की सरपंच सविता जगन्नाथ सिदार ने बताया कि ग्राम सभा में गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पेशा कानून के तहत ग्राम सभा हुआ। जिसमें पहले पेशा कानून के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इसके अलावा ग्राम सभा में बासनपाली को तमनार नगर पंचायत में शामिल किया गया उसके लिए प्रस्ताव आने पर ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई और सभी साफ कहना था कि वे नगर पंचायत में शामिल नहीं होना चाहते हैं।
तमनार नगर पंचायत बनाने का विरोध
बासनपाली के ग्रामीण नहीं होना चाहते शामिल, ग्राम सभा में आपत्ति दर्ज कराई



