जशपुरनगर। जिले में रविवार को कांसाबेल एनएच- 43 पर बेलाघाट के पास तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह डैमेज हो गई। जबकि उसमें सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और अंदर ही फंस गया। घटना कांसाबेल थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कार (सीजी-14 एमयू-0838) कांसाबेल की ओर जा रहा था। इस दौरान जशपुर की ओर से आ रहे ट्रक (डब्लूबी-11 एफ-6918) से कार की सीधी टक्कर हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोडक़र मौके से फरार हो गया। वहीं, हादसे में चेटबा का रहने वाला पवन गुप्ता (27) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर कांसाबेल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को वाहन से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक़ से हटवाया और यातायात बहाल कराया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है



