जशपुरनगर। जिले में सडक़ हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है जिले में आये दिन सडक़ हादसे में निर्दोषों कि असमायिक मौत हो रही है। आज दुलदुला थाना क्षेत्र अंतर्गत खटंगा चराईडांड पुल के आगे एक भीषण सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही दूसरे कि स्थिति गंभीर बताई जा रही है । घटना के बाद आसपास में मौजूद लोगों में हडक़ंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब बाइक सवार सडक़ किनारे खड़ा था।
इसी दौरान जशपुर की ओर से आ रही टमाटर लोड पिकअप वाहन तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर बाइक में सवार 2 लोगों को जोरदार टक्कर मारते हुए सडक़ से नीचे खेत में पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के बताये अनुसार पिकअप वाहन झारखंड की ओर जा रही थी। तेज गति और चालक के नियंत्रण खोने के कारण वाहन सीधे बाइक सवार से टकरा गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर मृतक की पहचान धिरजू राम, पिता मुकुंद राम, निवासी ग्राम तेतरटोली दराखराका, पोस्ट नारायणपुर, थाना कुनकुरी, जिला जशपुर के रूप में कि जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही दुलदुला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है और चालक की तलाश जारी है।
पिकअप की ठोकर से बाईक सवार 1 की मौत, दूसरा गंभीर



