रायगढ़। प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सनातन विरोधी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज प्रदेश भर में पुतला दहन किया गया। प्रदेश इकाई के मार्गदर्शन में जिला भाजयुमो ने सनातन विरोधी कांग्रेस नेताओं का पुतला दहन किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमीत शर्मा ने कहा कांग्रेस पार्टी के नेता हमेशा सनातन धर्म और साधु-संतो का अपमान करते रहे हैं। प्रदेश भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा ने कहा कि जनता सनातन धर्म का विरोध करने वालों को माफ नहीं करेगी। सभापति डिग्री साहू ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस पार्टी से जुड़े बहुत से नेता अनवरत सनातन धर्म का विरोध करती रही है।जिला उपाध्यक्ष विलिस गुप्ता ने कहा भूपेश बघेल अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा एवं पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का विरोध कर रही है। यह स्पष्ट है कि प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को सनातन का विरोध करने की स्क्रीप्ट दिल्ली दरबार से मिली है। जिला मंत्री पवन शर्मा ने कहा कांग्रेस की जब भी मौका मिला उसने सनातन धर्म से जुड़े विषयों का उपहास उड़ाया । मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा रामसेतु को काल्पनिक बताकर उसके अस्तित्व पर सवाल उठाकर कांग्रेस ने भगवान राम का अपमान किया। मंडल अध्यक्ष शैलेश माली ने कहा राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराने वाले गांधी परिवार ने यह साबित कर दिया कि उनके दिलो में सनातन धर्म के प्रति कितना जहर भरा हुआ है। भाजपा महिला नेत्री पार्षद नेहा देवांगन ने कहा कांग्रेस नेताओं ने अनवरत सनातन धर्म से जुड़े विषयों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है । हमारे साधु-संतों का अपमान किया हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा का प्रवचन सुनने और शिव-भक्ति के लिए गाँव-गाँव, गली-गली में आबाल-वृद्ध नर-नारी उमड़ पड़े हैं। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशांक पांडे ने कहा हमें गर्व है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री भगवान बागेश्वर धाम की महिमा बता रहे हैं। इन संतों ने सनातन धर्म को जागृत करने का महान काम किया हैं। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कराने वालों से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें संरक्षण देने वाले को सनातन धर्म एवं हमारे साधु-संतो पर बोलने का अधिकार नही है और यही कांग्रेस पार्टी जो लगातार सनातन का विरोध करती है वे अब कुछ राज्यों तक ही सीमित हो गए है और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी कहीं नहीं होगी।
पुतला दहन के दौरान जिला उपाध्यक्ष विलिश गुप्ता, जिला मंत्री पवन अग्रवाल, पवन शर्मा, प्रदेश संयोजक अनूपम पाल, सभापति डिग्री लाल साहू, जिला पंचायत सदस्य गोपाल अग्रवाल, सतपाल बग्गा, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष असलम हुसैन, मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल, शैलेश माली, महामंत्री सूरज मिरी, जॉय दत्ता, प्रतीक अग्रवाल, जुगनू राठौर, नेहा देवांगन, मीनाक्षी मेहर, कमल शर्मा, गोलू यादव, हेमकांत साहू, नरेश पटेल, यशवंत गुप्ता, शशांक पांडे ( प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ), अजित गुप्ता, अविनाश चौहान, नरेंद्र ठेठवार, सौरभ चौधरी, कैलाश यादव, साहिल मनियर, तरणजीत भाटिया,अंकुर गोरख, शिव काशी, कुंदन दीवान, नियाज खान, पप्पू यादव, सतनाम सिंह पोथिवाल, विजय प्रताप सिंह, सौरभ नामदेव, लकी देवांगन लल्ला, प्रदीप सी रितेश जैन, शिव दुबे, विनय जायसवाल, आनंद महापात्रे, नरेश पटेल, मनीष सिंह, राज साहू, राहुल चौहान, राजीव सिंह, गौरव शर्मा, राहुल गुप्ता, आयुष राजपूत, गोलू सिंह, राहुल सिंह, सलामत हुसैन, निहाल सिंह ठाकुर की मौजूदगी रही।
भाजयुमो ने सनानत विरोधी पूर्व सीएम बघेल का फुका पुतला
सनातन धर्म का अपमान करने वालो को जनता माफ नहीं करेगी-सुमीत शर्मा



