रायगढ़। जिले के विद्युत उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए पावर कंपनी द्वारा जहां रायगढ़ व धरमजयगढ़ में नए संभाग स्थापित करने की तैयारी चल रही है तो वहीं शहर में चार जोन भी बनाया जाएगा, क्योंकि अभी तक दो जोन होने से दायरा काफी बड़ा था जिससे हर हमेशा समस्या होती थी।
उल्लेखनीय है कि शहर सहित जिले के उपभोक्ताओं को विद्युत समस्या दूर करने के लिए विद्युत विभाग द्वारा विगत लंबे समय से जोन विभाजित करने की मांग चल रही थी, जिसको देखते हुए अब पावर कंपनी द्वारा हरी झंडी दे दी गई है। जिसको लेकर अब विभाग द्वारा तैयारी शुरू हो गई है। इस संंबंध में विभागीय अधिकारियों की मानें तो शहर के अलग-अलग श्रेणियों में कुल लगभग 54000 निम्नदाब विद्युत उपभोक्ता, 56 उच्चदाब विद्युत उपभोक्ता, 33/11 के0व्ही0 के 17 उपकेन्द्र, 1521 ट्रांसफार्मर, 232 कि.मी. 11 के.व्ही. लाइन विद्यमान है। इतनी बड़ी अधोसंरचना की देख-भाल एवं रख-रखाव का काम वर्तमान में केवल दो जोन कार्यालयों से किया जा रहा है। जिसके चलते विद्युत समस्या होने पर जहां विद्युत विभाग के कर्मचारी परेशान होते थे, तो वहीं आम उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, साथ ही बरसात के दिनों में अंधड़ के चलते कहीं पेड़ गिर जाए तो कहीं तार टूट जाने से कई क्षेत्रों में पूरी रात अंधेरा छा जाता था, जिसके चलते कई बार उपभोक्ता आफिस पहुंच कर विरोध करने लग जाते थे, इसी बात को देखते हुए अब पावर कंपनी द्वारा शहर में एक और संभाग बनाने के साथ दो जाने को चार जोन में विभाजित करने का फैसला लिया है। इससे चार जोन में विभाजीत होने के बाद जहां उपभोक्ताओं की समस्याओं का जल्द निराकरण होगा तो वहीं संसाधनों का विस्तार भी तेजी से होगा। इसके साथ ही जोन कार्यालयों की कार्यप्रणाली पर भी सटीक निगरानी रखी जा सकेगी, जिससे कार्यों में कसवाट आएगी।
अब धरमजयगढ़ में भी बनेगा संभाग आफिस
अभी तक पूरा जिला के लिए रायगढ़ में ही संभाग आफिस था, जिसके चलते समस्या होने पर उपभोक्ताओं को रायगढ़ आफिस आना पड़ता था, इसको देखते हुए अब पावर कंपनी द्वारा सुदूर व वनांचल क्षेत्र धरमजयगढ़ में भी एक संभाग आफिस शुरू करने का निर्णय लिया है। यहां संभाग आफिस शुरू होने से धरमजयगढ़ सहित आसपास के कार्य यहीं से हो जाएगा, जिससे लोगों को अब रायगढ़ आने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इसके लिए अब विभाग से आदेश जारी होते ही इस पर काम भी शुरू करने की चलने लगी है।
सीएम के प्रयास से आदिवासी अंचल को मिली बड़ी राहत

आदिवासी वाहुल्य रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ अंचल में ग्रामीण लंबे समय से बिजली की समस्या से जुझ रहे थे। ऐसी विकट समस्या का समाधान निकालने सूबे के मुखिया विष्णुदेव साय ने इसे गंभीरता से लिया और पावर कंपनी को निर्देशित किया कि इस समस्या का समाधान निकाला जाए। जिसके बाद विभाग ने आम लोगों की समस्या का समाधान निकालते हुए धरमजयगढ़ में एक संभाग आफिस बनाने की हरी झंडी दे दी है। इससे अब पर्याप्त मात्रा में अधिकारी-कर्मचारी धरमजयगढ़ मुख्यालय में मौजूद रहेंगे और अंचल को बिजली की समस्या से एक बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
विधायक ओ.पी. चौधरी की भी रही महत्वपूर्ण भूमिका

बिजली संरचना में इस बड़े परिवर्तन के पीछे रायगढ़ के विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी की भूमिका अहम मानी जा रही है। उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर उन्होंने यह विषय उठाया और संबंधित विभागों से निरंतर चर्चा कर समाधान की दिशा में तेज़ी लाई। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इससे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक बिजली सेवा गुणवत्ता में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
इन गांव के लोगों को मिलेगा लाभ
धरमजयगढ़ में संभाग आफिस शुरू होने से धरमजयगढ़ के साथ-साथ घरघोड़ा, लैलूंगा, तमनार, कापू, हाटी सहित अन्य क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता को लाभ मिलेगा। इससे अब उनका कार्य धरमजयगढ़ संभाव आफिस से हो जाएगा। साथ ही उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण भी हो सकेगा।



