रायगढ़। बीती रात क्रेशर उद्योग में चौकीदारी का काम करने वाला युवक बगैर बताए टै्रक्टर लेकर जा रहा था, इस दौरान देर रात अनियंत्रित होकर टै्रक्टर से गिर गया, जिससे गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार के लैलूंगा थाना क्षेत्र के रुढुकेला के पास स्थित मां समलेश्वरी स्टोन क्रेशर उद्योग में जशपुर जिला के ग्राम आवरीजोर-कोलाइनझरिया निवासी गंगाधर मांझी पिता जयकियात मांझी (23 वर्ष) चौकीदारी का काम करता था। ऐसे में शनिवार की रात करीब 11 बजे उसने क्रेसर में किसी को बगैर सूचना दिए ही क्रेसर के ट्रैक्टर क्रमांक सीजी-14 एमजी 8566 को शराब के नशे में तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कहीं जा रहा था। इस दौरान ग्राम पाकरगांव के पास पहुंचा था तो खेत के मेढ़ में ट्रैक्टर को चढ़ाते समय अनियंत्रित हो गया और वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने से वहीं पर अचेत हो गया। इस दौरान रात करीब एक बजे आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना लैलूंगा पुलिस को दिया, जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं रविवार को सुबह परिजनों के आने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहंी पुलिस का कहना है कि उक्त चौकीदार ट्रैक्टर लेकर कहां जा रहा था, इसकी जानकारी नहीं है, ऐसे में अब मर्ग जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
सिर पर गंभीर चोट
ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में चलाते हुए गंगाधर माझी पाकरगांव की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मेड़ से टकरा गया। इससे वह गिर गया और उसके सिर पर गंभीर चोट आई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ट्रैक्टर से गिरकर चौकीदार की मौत
नशे में अनकंट्रोल होकर मेड़ से टकराया
