रायगढ़। बीती रात सडक़ किनारे खड़ी एक ट्रक में पीछे जाकर बाइक टकरा गई, जिससे उसमें सवार दो सगे भाईयों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम ठेंगापाली निवासी राजेंद्र कुमार सिदार (33 वर्ष) और राजीव लोचन सिदार (26 वर्ष) पिता गयाराम सिदार दोनों सगे भाई है जो लोगों के घरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करते हैं। ऐसे में इन दोनों भाइयों ने सोमवार को सुबह अपनी बाइक से रायगढ़ सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए आए थे, जहां काम खत्म होने के बाद शाम करीब सात बजे अपने घर जाने के लिए निकले थे, इस दौरान राजेंद्र कुमार सिदार बाइक को चला रहा था और राजीव पीछे बैठा था, इससे दोनों ग्राम रैबार के पास पहुंचे थे तो सडक़ किनारे एक ट्रक चालक अपनी वाहन को बगैर इंडिकेटर लाइट जलाए ही खड़ाकर कहीं चला गया था, इससे अंधेरा होने के कारण इन बाइक चालकों को दिखाई नहीं दिया और पीछे से जाकर ट्रक में घुस गए, इससे दोनो युवकों को गंभीर चोट लगने से सडक़ में गिरकर अचेत हो गए थे। वहीं कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस व उसके परिजनों को दिया, जिससे उपचार के लिए उसे रात करीब 9 बजे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
मेकाहारा में ही थी पिता की ड्यूटी
उल्लेखनीय है कि मृतक राजेंद्र सिदार व राजीव सिदार का पिता गयाराम होमगार्ड में जवान है, जिससे विगत कई माह से उसकी ड्यूटी मेकाहारा में ही लगी है। इस दौरान जब दोनों बेटों का शव मेकाहारा पहुंचा तो गयाराम अपने दोनों बेटों का शव देखकर घबरा गया, हालांकि उसी दौरान उसके अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को किसी तरह संभाला।
बुझ गया चिराग
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि गयाराम सिदार का दो ही पुत्र थे, जिसमें राजेंद्र सिदार की शादी हो गई थी और राजीव लोचन सिदार की नहीं हुई थी, वहीं दोनों भाई एक साथ सीसीटीवी लगाने का काम करते थे। ऐसे में एक साथ दोनों भाईयों की मौत होने के बाद अब घर में कोई नहीं बचा है। वहीं अब बताया जा रहा है कि गयाराम के बुढापे का सहारा ही नहीं बचा है।
खड़ी ट्रक में जा घुसी बाइक, दो भाईयों की मौत



