दोकड़ा। नगर में रविवार को विशाल हिन्दू सम्मेलन का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालु, मातृशक्ति, युवा एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। पूरे नगर में धर्म, संस्कृति और एकता का अन्द्भुत वातावरण देखने को मिला। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवनारायण साहू प्रान्त संगठन मंत्री, विद्या भारती शिशु मंदिर रहे। उनके आगमन पर आयोजकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया। सम्मेलन की शुरुआत शिशु मंदिर परिसर से भव्य रैली के रूप में हुई। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई दोकड़ा बस स्टैंड पहुंची और वहां से पुन: नगर के सभी मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस शिशु मंदिर प्रांगण में पहुंची। रैली के दौरान ‘जय श्री राम’, ‘भारत माता की जय’ जैसे गगनभेदी नारों से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा।
रैली के पश्चात शिशु मंदिर प्रांगण में विशाल सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं भगवान श्रीराम के चित्र पर विधिवत पूजा-अर्चना से की गई। इसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने एक स्वर में सहभागिता की, जिससे वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। इस अवसर पर आदिवासी नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने क्षेत्र की समृद्ध लोकसंस्कृति और परंपराओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। मुख्य अतिथि देवनारायण साहू ने अपने संबोधन में सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोडऩे और नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोडऩे का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज की एकता ही राष्ट्र की शक्ति है। सम्मेलन में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी, संतगण, मातृशक्ति एवं बड़ी संख्या में युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम का समापन शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में हुआ। इस विशाल हिन्दू सम्मेलन ने दोकड़ा क्षेत्र में सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और धार्मिक आस्था को नई ऊर्जा प्रदान की।
हिन्दू समाज की एकता ही राष्ट्र की शक्ति- साहू
दोकड़ा में विशाल हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन, हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालु, निकाली गई भव्य रैली



