जशपुरनगर। आजादी के बाद से ही समाज के अंतिम छोर के लोगों के सुख सुविधा हेतु अक्सर कुछ चर्चाएं होती रहती है लेकिन सही मायनों में इन लोगों को सही तरीके से यह सुविधा अब मिलने लगी है जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम योगदान है इसी सोच को आगे बढ़ाने दूरस्थ आदिवासी जनजातीय क्षेत्र के पीवीटीजी बढ़ाहटो को मुख्य धारा से जोडऩे प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत जशपुर जिले बगीचा ब्लॉक के 55 बसाहटों को पक्की सडक़ से जोडऩे 43 स्वीकृत हुई थी जिसमें सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर सभी कार्यों को आरंभ कर दिया गया है।
इन सभी आरंभ कार्यों को मार्च 2025 तक पूरा करने हेतु प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भीम सिंह एवं प्रमुख अभियंता केके कटारे के द्वारा प्रदेश में स्वीकृत सडक़ों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है इसी क्रम में उनके द्वारा बगीचा क्षेत्र के दुर्गम पहुंच विहीन क्षेत्रों में बनाए जा रहे सडक़ गायबुड़ा से कंचनडीह लम्बाई 9.3 किलोमीटर एवं नन्हेंसर से लाल दरहा लम्बाई 11.70 किलोमीटर का निरीक्षण किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा अधिकारियों को सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता पूर्वक करने निर्देशित किया गया है। अधिकारियों और ठेकेदारों से गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं जिले में प्रधानमंत्री जन मन के कार्यों से सम्बंधित सभी अधिकारियों एवं ठेकेदारों को सभी कार्यों को निर्धारित समयअवधि में गुणवत्ता पूर्वक करने निर्देशित किया गया हैं निर्धारित गुणवत्ता का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।इस निरीक्षण में अधीक्षण अभियंता सोहन चन्द्रा, कार्यपालन अभियंता राजेश राठिया, सहायक अभियंता उप अभियंता एवं संबंधित ठेकेदार उपस्थित रहे।
गुणवत्ता में कोई भी समझौता नहीं : केके कटारे
