रायगढ़। प्रयास आवासीय विद्यालय, रायगढ़ के भवन निर्माण कार्य हेतु विधायक ओपी की पहल से 37.36 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। आदिवासी अंचलों के मेधावी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम देने के लिए जाने जाते हैं। ये विद्यालय विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर और दूरस्थ क्षेत्रों के प्रतिभाशाली आदिवासी छात्रों को नि:शुल्क आवास, भोजन, अध्ययन सामग्री, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तथा आधुनिक शैक्षणिक वातावरण प्रदान करते हैं। हर वर्ष इन विद्यालयों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी जेईई, नीट, क्लैट, एनडीए जैसी राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षाओं में चयनित होते हैं।
इसी श्रेणी में रायगढ़ जिले के प्रयास आवासीय विद्यालय की सुविधाओं का विस्तार और उन्नयन सुनिश्चित करने के लिए राज्य शासन द्वारा भवन निर्माण कार्य हेतु 3736.93 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस स्वीकृति से विद्यालय में आधुनिक कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, डिजिटल शिक्षण संसाधनों, पुस्तकालय और अन्य शैक्षणिक अवसंरचना का विकास होगा। साथ ही आवासीय और भोजनालय सुविधाओं के विस्तार से विद्यार्थियों को सुरक्षित, प्रेरक और समग्र शैक्षणिक वातावरण प्राप्त होगा।
प्रयास आवासीय विद्यालय रायगढ़ में नए भवन निर्माण से न सिर्फ विद्यार्थियों की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और सुदृढ़ होगी, बल्कि आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार आएगा। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और निर्माण कार्य से जुड़े आर्थिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। राज्य शासन की यह पहल आदिवासी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और शिक्षा के क्षेत्र में समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विधायक ओपी चौधरी की पहल पर, प्रयास आवासीय विद्यालय भवन निर्माण हेतु 38.36 करोड़ रुपए स्वीकृत



