रायगढ़। बीती रात घरघोड़ा क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों बाइक में सवार पांच लोग घायल हो गए। जिससे पांचों को उपचार के लिए घरघोड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां से दो की स्थिति गंभीर होने पर रायगढ़ रेफर किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भेंगारी के पास बुधवार रात लगभग सात बजे के आसपास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों बाइकों में कुल पांच लोग सवार थे। जिससे पांचों को गंभीर रूप से चोट पहुंची। बाइकों की टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दिया, जिससे उनके आने पर सभी को उपचार के लिए घरघोड़ा अस्पताल ले जाया गया। घायलों में डंगनीनारा निवासी मोहित राम राठिया पिता हलधर राठिया (20 वर्ष), नावापारा निवासी महेद्र राठिया पिता स्व, रामकुमार राठिया (18 वर्ष), डंगनीपारा निवासी रवि यादव पिता सहनी यादव (19 वर्ष), नवापारा निवासी श्याम लाल पिता प्रकाश धनवार (16 वर्ष) तथा नवापारा निवासी डमरुधर राठिया पिता श्याम लाल राठिया (18 वर्ष) शामिल है। वहीं घरघोड़ा बीएमओ डॉ. एस आर पैंकरा अपने स्टाप के साथ घायलों के इलाज में जुटे रहे, लेकिन इस दौरान मोहित राम और महेद्र राठिया की स्थिति गंभीर होने पर उसे रात में ही रायगढ़ रेफर कर दिया।
उल्लेखनीय है जिले की सडक़ों पर हर दिन सडक़ हादसे हो रहे हैं, जिससे किसी की मौके पर ही मौत हो जा रही है तो कोई अस्पताल के बेड पर महिनों उपचार करा रहे हैं। इसको लेकर यातायात पुलिस कभी हेलमेट अभियान तो कभी सुरक्षा को लेकर लोगों को जानकारी दे रहे हैं, इसके बाद भी हादसे कम होने के नाम नहीं ले रहा है। जिससे प्रशासन का जागरूकता अभियान भी फेल नजर आ रहा है।
दो बाइक में भिडंत, पांच घायल, दो गंभीर
दो बाइक में भिडंत, पांच घायल, दो गंभीर



