रायगढ़। छाल रेंज के गंजाइपाली स्थित फारेस्ट के शासकीय क्वार्टर में फारेंस्ट गार्ड ने खाना पकाने की बात पर अपनी पत्नी को इस कदर पीटाई कर दिया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र के ग्राम बंधनपुर निवासी यादराम अजगल्ले धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज में फारेंस्ट गार्ड के पद पर पदस्थ है, जिससे अपनी पत्नी सोनलता अगल्ले (32 वर्ष) के साथ छाल थाना क्षेत्र के ग्राम गंजाईपाली स्थित शासकीय क्वार्टर में रहता था। ऐसे में शनिवार रात को यादराम शराब के नशे में अपने क्वार्टर पर पहुंचा तो खाना पकाने की बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया, जिससे यादराम अजगल्ले ने डंडे से पत्नी की इस कदर पीटाई किया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ऐसे में रविवार को सुबह छाल पुलिस को सूचना मिली कि गंजाईपाली स्थित वन विभाग के शासकीय क्वार्टर में महिला की खुन से लथपथ लाश पड़ी है, जिससे खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंचनाम दर्ज कर शव को पोस्टमार्र्टम के लिए अस्पताल भेजा गया, साथ ही पुलिस के साथ फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में लग गई। इस दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, जिससे पता चला कि दोनों के बीच हर हमेशा विवाद होते रहता था। ऐसे में बीती रात भी इनके बीच खाना पकाने की बात पर विवाद हुआ था, जिससे के चलते इसकी हत्या कर दिया है।
देर शाम तक डटी रही पुलिस
इस संंबंध में खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि प्रथमिक जांच में चरित्र शंका और खाना पकाने की बात पर विवाद होने की आशंका जताई है, लेकिन अभी फारेंसिंग व पुलिस टी साक्ष्य जुटाने में लगी है। साथ ही आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है। बहुत जल्द कारणों का खुलासा हो जाएगा।
प्रमोशन होने वाला था आरोपी
वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो घटना के बाद वन विभाग के भी आला अधिकारी वहां पहुंचे थे, जो हत्या के कारणों की जानकारी लेते हुए बताया कि उक्त फारेस्ट गार्ड का कुछ ही दिन बाद प्रमोशन भी होने वाला था, लेकिन अब हत्या मामले में कारण प्रमोशन भी रुक जाएगा। वहंी पुलिस का कहना था कि घटना स्थल की जांच व साक्ष्य जुटाने में शाम हो गया, इसके चलते पीएम नहंीं हो पाया, ऐसे में अब सोमवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनेां को सौंपा जाएगा।
फारेस्ट गार्ड ने पत्नी को डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट
खाना पकाने की बात पर शुरू हुआ था विवाद



