रायगढ़। आज भाजपा कार्यालय में सम्बलपुरी मंडल की एसआईआर बैठक एवं शक्ति केंद्र प्रभारी व बीएलए2 की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य वक्ता व अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं ैप्त् प्रभारी सम्बलपुरी मंडल श्री विनायक पटनायक जी उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन की मजबूती,बूथ स्तर तक जिम्मेदारियों के निर्वहन तथा आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
बैठक में मण्डल के ऊर्जावान अध्यक्ष कमल पटेल,मंडल महामंत्री श्री खुशीराम अजय, उपाध्यक्ष उमा शंकर गुप्ता, निलिमा शर्मा एवं अमित गुप्ता, मंत्री अमित मानिकपुरी, मुकुंतराम राठीया,मधु राकेश पटेल(मंडल मंत्री),गुलाब चंद यादव(कोषाध्यक्ष),दसरथ पंडा (मीडिया प्रभारी),कमलेश राठीया (कार्यालय मंत्री) तथा मुकेश अग्रवाल, भगवानदिन डनसेना,पदुम प्रजा(पूर्व पार्षद), सोनिया खडिय़ा,प्रमोद शेठ, निमेष पटेल, पिंकी राठीया सहित मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रभारी एवं बूथ के बीएलए2 बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने आगामी संगठनात्मक कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए संकल्प लिया कि भाजपा को बूथ स्तर तक और अधिक मजबूती प्रदान की जाएगी तथा प्रत्येक कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका में कार्य करेगा।
बैठक का संचालन सुसंगठित रूप से किया गया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संगठन को सर्वोपरि मानने का संकल्प दोहराया गया।उक्त जानकारी संबलपुरी मण्डल के महामंत्री खुशीराम अजय द्वारा दी गई।
भाजपा सम्बलपुरी मंडल में एसआईआर व कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न
मुख्य वक्ता के रूप में विनायक पटनायक का मार्गदर्शन



