पत्थलगांव। विधानसभा के बागबहार मंडल के चिकनीपनी में बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, जिला पंचायत सदस्य सुरुचि पैंकरा, मंडल अध्यक्ष मिना चौहान, महामंत्री हेमंत यादव, बीडीसी मुनि अग्रवाल, बलभद्र नायक, जिला उपाध्यक्ष हेमवती भगत, गंगाराम भगत, सरपंच संघ अध्यक्ष रोशन प्रताप, चिकनीपनी सरपंच शांति भगत, खूंटापानी सरपंच रुचि पैंकरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने कहा कि प्रदेश की सरकार भगवान बिरसा मुंडा के सिद्धांतों पर चलकर जनहित, विकास और आदिवासी समाज के उत्थान हेतु निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा का जीवन संघर्ष, समाज जागरण और संस्कृति संरक्षण का मार्ग आज भी सबके लिए प्रेरणा है। कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने बिरसा मुंडा के विचारों को आगे बढ़ाने और समाज की एकता व समृद्धि के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।



