जशपुर। पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के सुखरापारा गांव में शनिवार सुबह एक हाथी ने खेत में काम कर रही 60 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया। हमले में महिला कमला बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं।
ग्रामीणों के अनुसार, कमला बाई रोज की तरह अपने खेत में थीं, तभी जंगल से एक नर हाथी खेत में आ गया। हाथी ने उन्हें सूंड से पकडक़र जमीन पर पटक दिया। इस दौरान वह पास के एक गड्ढे में गिर गईं, जिससे उनकी जान बच गई। हालांकि, उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगांव वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस बुलाकर कमला बाई को तुरंत पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग ने तत्काल राहत राशि भी प्रदान की है। पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के एसडीओ केएस कंवर ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह जंगली हाथी कापू वन परिक्षेत्र से आया था और अब बालाझर-चिमटापानी जंगल की दिशा में चला गया है। एसडीओ कंवर ने आसपास के गांवों के ग्रामीणों से सतर्क रहने और अकेले खेत या जंगल की ओर न जाने की अपील की है। क्षेत्र में वन विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है और किसी भी जनहानि को रोकने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है।
खेत में काम कर रही महिला पर हाथी का हमला
गड्ढ़े में गिरने से बची जान, हालत गंभीर



