खरसिया। आज स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खरसिया में छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में रायगढ़ सेक्टर के दो दिवसीय रायगढ़ सेक्टर बैडमिंटन महिला एवं पुरुष टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले और सारंगढ़ जिले के कालेज छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। आज प्रतियोगिता का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर कमल गर्ग ने सभी खिलाडिय़ों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से आत्मसात करने और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। कमल गर्ग ने सभी खिलाडिय़ों से चर्चा की और उनके रहने खाने की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उनसे संपर्क करने की बात कही। उन्होंने खिलाडिय़ों से जिला स्तर के साथ ही राज्य स्तर राष्ट्रीय स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने की अपील करते हुए अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील की, ऊर्जावान युवा नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग से संवाद करने के बाद खिलाडिय़ों में भी अच्छा खासा उत्साह नजर आ रहा था। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ ऊर्जावान खिलाडिय़ों का जज़्बा, अनुशासन और खेलभावना इस प्रतियोगिता की असली पहचान है। ऐसे आयोजन न केवल युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाते हैं, बल्कि स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन ऊर्जावान छात्र छात्रा खिलाडिय़ों के साथ संवाद कर स्वयं भी भरपूर ऊर्जा के साथ प्रफुल्लित महसूस कर रहा हूँ। सभी खिलाड़ी उच्च स्तर पर अपना योगदान दें और क्षेत्र सहित देश प्रदेश का नाम रोशन करें, खिलाडिय़ों के प्रति मेरी शुभकामना है। आज के इस कार्यक्रम में कमल गर्ग के साथ मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा पार्षद राधे राठौर सौरभ अग्रवाल कैलाश शर्मा राहुल अग्रवाल हर्ष अग्रवाल नितेश ठाकुर शासकीय महाविद्यालय खरसिया जोबी चपले रायगढ़ सारंगढ़ सहित अन्य कालेजों के प्राचार्य प्रोफेसर पीटी शिक्षकों की उपस्थिति रही।



