खरसिया। नगर पालिका खरसिया में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत 33 भवन निर्माण अनुज्ञा का वितरण नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग नगर पालिका उपाध्यक्ष अवध नारायण सोनी पार्षद गिरधारी गबेल, राधे राठौर, ललित राठौर, रवि सहिस श्रीमती रेखा कैथलिया सहित अन्य पार्षदों एवं नगरपालिका कर्मचारियों भवन अनुज्ञा प्राप्त करने वाले परिवारों की उपस्थिति में किया गया। किया गया। इस अवसर पर खरसिया नगर के विकास और आम जनता की मूलभूत आवश्यकताओं के प्रति हमेशा सजग रहने वाले आमजनता की सेवा में हमेशा तत्पर नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने सभी भवन निर्माण की स्वीकृति भवन अनुज्ञा प्राप्त करने वाले परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य हर परिवार को सुरक्षित, स्वच्छ और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है। इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए आज पात्र लाभार्थियों को भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई, जिससे उनके अपने मकान के सपने को साकार होने की एक महत्वपूर्ण शुरुआत मिली है। सबका साथ, सबका विकास सबको आवास इसी भावना के साथ खरसिया में विकास एवं जनसेवा की यह यात्रा निरंतर जारी है।



