रायगढ़। धरमजयगढ़ वन मंडल में वन माफियाओं के हौसले बुलंद हो गया है, बिना किसी डर भय के दिन रात जंगल को साफ करते जा रहे हैं। वन माफियाओं को वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का कोई भय नहीं है जिसके कारण सैकड़ों-सैकड़ों एकड़ जंगल साफ कर दिया जा रहा है और वन विभाग के अधिकारी तो क्या उस बीड का बीड गार्ड को भी कुछ नहीं मालूम है।
परिक्षेत्र बोरो के बलपेदा बीड का इस बीड में सैकड़ों एकड़ जंगल को काट कर साफ कर दिया गया है और इस पर बीड गार्ड द्वारा किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण इसलिए जंगल को साफ कर रहे हैं ताकि उनको वन अधिकार का पट्टा मिल सके। लोहागेरा गांव के ग्रामीणों ने वन अधिकार पट्टा पाने के चक्कर में जंगल को पूरी तरह साफ कर रहे हैं और वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा तमशा देखा जा रहा है? हम आपको बता दे कि जिस जंगल को ग्रामीणों द्वारा साफ किया जा रहा है वहां पहले से ही सैकड़ों एकड़ जगल को साफकर खेत बना चूके हंै। जिसमें ग्रामीणों द्वारा फसल लगाया जा रहा है। फिर से एकबर खेत बनाने के लिए सैकड़ों एकड़ जंगल को साफ कर दिया जा रहा है और वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी है कि सिर्फ घर में बैंठकर ड्यूटी बजा रहे हैं। इन अधिकारी-कर्मचारियों को क्या जंगल कटे या न कटे इनको तो शासन घर में बैंठे ही तनख्वाह देंगें।
डीएफओ ने बताया था होगा कार्यवाही पर नहीं हुआ कार्यवाही
बोरो रेंज के बलपेदा बीड में हुए जंगल कटाई के मामले में डीएफओ धरमजयगढ़ से बात करने पर डीएफओ द्वारा तत्काल फोन कर जांचकर कार्यवाही करने कि लिए बोला गया था। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी डीएफओ साहब के निर्देश का पालन नहीं किया गया। वन माफियाओं पर कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हो गया है।
धरमजयगढ़ वन मंडल में अधिकारी-कर्मचारियों के संरक्षण में हो रहा जंगल की कटाई?
डीएफओ को सूचना देने पर भी कार्यवाही नहीं, माफियाओं के हौसले बुलंद



