रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ छ ग से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का थीम नशा मुक्त समाज के लिए युवा का शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ रासेयो प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ रविंद्र चौबे,जिला संगठक भोजराम पटेल, के दिशा निर्देशानुसार तथा जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के चेयरमैन शिरीष सारडा डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण में एवं प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना,सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रो ज्योति पटेल प्रो जया प्रो हरीश गुप्ता के नेतृत्व में विगत 20 नवंबर से 26 नवंबर 2025 तक विषय नशा मुक्त समाज के लिए युवा अभियान का शासकीय प्राथमिक शाला छोटे हरदी विकास खंड पुसौर जिला रायगढ़ में आयोजित किया गया है। विशेष शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गायत्री सुरेश बीडीसी छोटे हरदी पुसौर के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि श्री तीलोराम बाग सरपंच ग्राम पंचायत छोटे हरदी, रामलाल चौहान प्रधान पाठक के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं रासेयो प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात राज्यकीय गीत का गायन समवेत स्वर में किया गया। शिविरार्थियों द्वारा लक्ष्य गीत का गायन किया गया। अतिथियों का अभिनंदन रासेयो बैज लगाकर किया गया। कार्ययोजना प्रतिवेदन कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना द्वारा प्रस्तुत किया गया।आगे उन्होंने बताया कि इस शिविर में 50 की संख्या में रासेयो स्वयं सेवकों ने शिविरार्थियों के रूप में हिस्सा ले रहे हैं जो नशा मुक्त समाज हेतु जागरूकता गतिविधियों से छोटे हरदी के ग्रामीणों को जागरूक के करेंगे।उद्बोधन में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण एवं व्यक्तिव विकास का विकास होता है। शिव भाव से जीवों की सेवा करने को प्रेरित करता है। विशिष्ट अतिथि श्री तिलोराम बाग सरपंच छोटे हरदी ने कहा कि हमारे ग्राम में नशा मुक्त समाज के लिए जागरूकता हेतु ये सभी स्वयं सेवक आए हैं ये अपने उद्देश्यों में सफल हो मेरी शुभकामनाएं हैं उन्हें आगे कहा कि शिविर हेतु मैं और ग्रामवासियों की ओर से जों भी सहयोग बन पाएगा हम लोग अवश्य करेंगे। शासकीय प्राथमिक शाला छोटे हरदी के शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री ने शिविर के सफलता की शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि श्रीमती गायत्री सुरेश गुप्ता बीडीसी ने शिविर सफलता हेतु शुभकामनाएं देते कहा कि रासेयो से विद्यार्थियों में अनुशासन सामाजिक दायित्व चेतना और श्रम के प्रति गरिमा जागृत होती है। जानकी कॉलेज के रासेयो इकाई जो उद्देश्य एवं थीम लेकर आयोजित हो रही उसमे सफल हों। इस अवसर पर बिहारी बाग उपसरपंच ग्राम छोटे हरदी, सुरेश गुप्ता पूर्व सरपंच,ईश्वर गुप्ता सहायक शिक्षक,श्रीमती कौशल्या सहायक शिक्षिका, सूरत गोंड सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला छोटे हरदी, पंच गण छोटे हरदी कार्तिक गुप्ता, निमाई प्रधान प्रहलाद चौहान, सुदर्शन मांझी,गांधी चौहान, तथा सजन गुप्ता,श्रीमती ललिता गुप्ता अध्यक्ष सक्रिय महिला छोटे हरदी, श्रीमती मंदो सरल संगठन सचिव, अंजलि यादव (बी आर पी),गायत्री( एस एच जी) श्रीमती शुभलया चौहान, श्रीमती लता चौहान सक्रिय महिला (पशु सखी), श्रीमती मीना चौहान सक्रिय महिला (कृषि मित्र) स्वास्थ्य मितानिन श्रीमती गायत्री गुप्ता, श्रीमती पवित्रा सरल,श्रीमती अंजु बैगा, श्रीमती सुदेस्टा चौहान,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनुछाया गुप्ता, आदि एवं जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के स्टॉफ गण,तथा ग्राम छोटे हरदी के ग्रामीण जनों की सक्रिय उपस्थिति रही।



