रायगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के मार्गदशन में जिले में निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) सुचारु रुप से जारी है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.प्रियंका वर्मा ने बताया कि जिले में मतदाता को गणना पत्रक वितरण का कार्य 97.85 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। अब मतदाताओं द्वारा भरे गए गणना पत्रक एकीकरण, संकलन एवं डिजीटाईजेशन का कार्य योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि मतदाता अपना गणना पत्रक शीघ्र पूर्ण कर अपने-अपने बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करें।



