सारंगढ़। श्रमायुक्त, सचिव श्रम, गृह, जेल विभाग, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के प्रभारी सचिव आईएएस हिम शिखर गुप्ता ने बुधवार को सारंगढ़ कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के कार्यों की समीक्षा किये। बैठक में लगभग सभी अधिकारियों से परिचय के बाद धान खरीदी बिन्दु से समीक्षा की शुरूआत हुई। इस दौरान डॉ. कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसपी आंजनेय वार्ष्णेय, आईएफ एस विपुल अग्रवाल, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एस के टंडन, एसडीएम वर्षा बंसल, प्रफुल्ल रजक सहित जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक के अंत में प्रभारी सचिव को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रभारी सचिव ने पंजीकृत किसानों की संख्या, एग्रीस्टेक में रकबा पंजीयन, रकबा सत्यापन में पाए गए सही रकबा अनुसार धान खरीदी, किसानों को भुगतान, भंडारण, धान उठाव, धान उठाव के लिए डीओ जारी करने, राइस मिलर से भारतीय खाद्य निगम में जमा आदि बिन्दुओं पर खाद्य, सहकारिता, मार्क फेड, कृषि, अपेक्स बैंक के अधिकारियों से जानकारी लेकर उसका क्रियान्वयन समन्वय के साथ निर्धारित समय अवधि में करने के निर्देश दिए। उन्होंने अब तक किए गए जब्त अवैध धान व वाहन का जानकारी लेकर कहा कि – धान खरीदी केन्द्रों में धान बिखरी नहीं होनी चाहिए। टैगिंग होनी चाहिए। राइस मिलरों के परिवहन वाहनों के जीपीएस सिस्टम की जांच लगातार करते रहें। सतर्क एप्प का उपयोग करें। प्रभारी सचिव ने सहकारिता सहा. आयुक्त को किसानों को समिति के सदस्य बनाने और निवेश करने पर जोर देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि किसानों के आधार कार्ड जांच दौरान सीएससी सेंटर से किसी प्रकार का फ्रॉड नहीं होना चाहिए, इस का ध्यान रखें। जिले में श्रम विभाग के कार्यालय डीडीओ सेटअप की स्वीकृति व श्रम निरीक्षकों की जिले में पद स्थापना के संबंध में जान कारी लेकर श्रम आयुक्त ने विभागीय कार्यवाही कर आवश्यक सुविधा देने की बात कही।
सचिव ने जिले के सिकल सेल और कुष्ठ मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के निर्देश दिए सचिव हिमशिखर गुप्ता ने सिकलसेल और कुष्ठ रोग के वाहकों का जांच करने और संक्रमण से बचाव के लिए सिकलसेल के चिन्हित वाहक को शादी के पूर्व सिकलसेल कुंडली का मिलान करने पर जोर देने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए कि – सिकलसेल के वाहकों को जागरूक बनाएं। इसी प्रकार कुष्ठ मरीजों का सर्वे कर, चिन्हित कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधा देने के निर्देश दिए। इसके लिए जनपद पंचायत और नगरीय निकाय विभाग के साथ संयुक्त शिविर लगाकर अभियान के रूप मेें कार्य करने के निर्देश दिए। श्रम आयुक्त ने जिले के आश्रम छात्रावास में दाखिला लिए बच्चों की संख्या की जानकारी लेकर उनके शिक्षा स्वास्थ्य, छात्रवृत्ति को निर्धारित समय अवधि में दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम आवास ग्रामीण वर्ष 2016 से अब तक के वर्षवार जानकारी लेकर स्वीकृत, पूर्ण, अपूर्ण, अस्वीकृत, टेक्निकल अपात्र आदि का जानकारी लिया और आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीएम आवास को पूर्ण करने के निर्देश दिए। सचिव गुप्ता ने जिले के लख पति दीदियों को प्रोत्साहन करने के लिए उनके कार्यों में प्रशासनिक सहयोग करने तथा उद्यानिकी विभाग से कोसा धागाकरण, वन विभाग से प्लांटेशन आदि पर संयुक्त विभागीय कार्य करने के लिए कहा।
जिले के बॉर्डर चेकपोस्टों की जांच में तेजी व चाक चौबंद व्यवस्था
प्रभारी सचिव ने धान खरीदी कार्य में बिचौलियों, अवैध धान के विरूद्ध कार्यवाही के संबंध में सभी अधिकारियों को कहा कि – राज्य सरकार का मंशा है की कोई भी किसान बिना परेशानी के धान बिक्री करें। साथ ही साथ कोई अवैध धान की खरीदी नहीं हो, इसके लिए चाक चौबंध होनी चाहिए। राज्य सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर रही है, उसका राशि वाजिब किसानों को ही मिले, इसके लिए अवैध धान के भंडारण, परिवहन, बिचौलियों आदि पर अंकुश करना हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए पुलिस, वन, राजस्व, मंडी आदि की संयुक्त टीम जिले के सभी चेकपोस्ट और संभावित पड़ोसी राज्य ओडिशा और अन्य जिलों की सीमा से जिले में कोई भी अवैध धान का आवक नहीं हो, इसके लिए तेजी से जांच करें।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर
जिले के प्रभारी सचिव हिमशिखर गुप्ता ने जिले के संस्कृति, पर्यटन, पुरातात्विक, धार्मिक स्थल का अवलोकन कर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गोमर्डा अभ्यारण्य के वर्तमान स्थिति की जानकारी लेकर वन मंडलाधिकारी विपुल अग्रवाल को आवश्यक संसाधन मुहैया कराते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। इस प्रकार जिले में शिक्षा विभाग को डाइट (प्रशिक्षण केन्द्र) खोलने के प्रस्ताव भेजने, कृषि विभाग को वाटर प्रोजेक्ट के संचालनकर्ता की जानकारी के साथ प्रस्ताव भेजने और एनआईसी का सेटअप जिले में स्थापित करने की कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों से चर्चा किया।
जिला अस्पताल, जिला कार्यालय बिल्डिंग निर्माण को गंभीरता से करने के निर्देश दिए
गृह एवं जेल सचिव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को और एसडीएम को निर्देशित किया कि – दसवीं, बारहवीं के कक्षाओं में क्या कमी है, शिक्षक है या नहीं, इन बिन्दु का जांच करें और उनका व्यवस्था करें ताकि परीक्षा के स्तर में सुधार हो। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत मल्टीविलेज, जलआवर्धन के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि, एग्रीस्टेक पंजीयन, धान बीज खरीदी में की जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शत् प्रतिशत लाभ हित ग्राहियों को दिलाने के लिए लगातार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के संयुक्त कलेक्टोरेट बिल्डिंग और जिला अस्पताल के निर्माण की स्थिति की जान कारी लेकर कहा कि – उस भवन में कोई कमी रह गई है तो उस कमी का उल्लेख करते हुए उसका प्रस्ताव नोडल विभाग को भेज दें ताकि – भवन संपूर्ण व्यवस्था युक्त हो।
सीएससी सेंटर में किसानों से किसी प्रकार का फ्रॉड नहीं होना चाहिए : सचिव हिमशिखर



