रायगढ़। जिले में पड़ोसी युवक ने युवती और उसके पिता की हत्या कर दी। सिर पर पत्थर हमला कर दोनों को मार डाला। जबकि युवती की मां गंभीर रूप से घायल है। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम भीखम पटेल (25) है। जो कि ग्राम खैरपाली का रहने वाला है। उसकी दिमागी हालत सही नहीं है। जबकि इसी गांव में खीरकुमारी पटेल (45) अपने माता-पिता रत्थूराम पटेल (70) फोटो बाई (68) के साथ रहती थी। खीरकुमारी का दिमागी हालत सही नहीं था। शाम करीब 6 बजे तीनों अपने घर में थे। इस दौरान भीखम पटेल पहुंचा और पत्थर से खीरकुमारी पर हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट और ब्लीडिंग होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान बीच-बचाव में आए माता-पिता पर उसने हमला कर घायल कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं घायल माता-पिता को इलाज के लिए पास के अस्पातल में भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि भीखम ने दोपहर के समय गांव के अन्य लोगों पर भी पत्थर से हमला किया था।
अभी कारणों का पता लगा रहे- पुलिस
इस मामले में एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी और मृतिका की दिमागी हालत सही नहीं है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल, मामले में आगे की जांच जारी है।
पत्थर से सिर कुचलकर बाप-बेटी की हत्या
बीच-बचाव में आई मां गंभीर घायल, आरोपी हिरासत में



