रायगढ़। बीती रात अज्ञात चोरों ने मेडिकल स्टोर व प्रगति इंटरप्राइजेज का ताला तोडकऱ गल्ले में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हो गए हैं। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एसपी आफिस से करीब 100 कदम की दूरी पर स्थित गांधीगंज क्षेत्र में स्थित प्रगति इंटरप्राइजेज और प्राची मेडिकोज नाम की दो होलसेल दवा दुकानों का संचालन होता है। जिसमें रविवार की रात काम खत्म होने के बाद प्रगति इंटरप्राइजेज के संचालक सांवरिया गोयल और प्राची मेडिकोज के संचालक बसंत अग्रवाल ने दुकान का शटर बंद कर घर चले गए थे। ऐसे में सोमवार को सुबह जब दोनों दुकान के संचालक पुन: दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था, इससे दुकान संचालकों ने अपने-अपने दुकानों का गल्ला चेक किया तो प्रगति इंटरप्राइजेज से एक लाख रुपए और प्राची मेडिकोज के गल्ले से करीब 65 हजार रुपए की चोरी हो चुकी थी।
जिससे घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं बताया जा रहा है कि उक्त दुकानों के आसपास स्थित अन्य दुकानों का ताला तोडऩे का प्रयास किया गया था, लेकिन चोरों ने उसमें सफल नहीं हो पाए थे, इससे दोनों दुकानों के गल्ले में रखे रकम को लेकर फरार हो गए।
कैमरे में कैद हुए चोर
जांच में पहुंची पुलिस टीम ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दी है, जिसमें चोरी की पूरी घटना रिकार्ड हुआ है। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त फुटेज में तीन चोर दिखाई दे रहे हैं, जो चोरी की वारदात को आजाम दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि चोरों ने सुबह करीब 4 बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस गस्त पर सवाल
उल्लेखनीय है कि शहर में चल रहे पुलिस गस्त पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं, क्योंकि एक तरफ जहां पुलिस दावा करती है कि, लगातार गस्त हो रही है, वहीं दूसरी तरफ हर हमेशा कोतवाली क्षेत्र में कभी बाइक चोरी तो कभी दुकानों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे में अब एसपी आफिस के सामने में हुए चोरी ने गस्त की पोल खोल कर रख दिया है। वहीं शहरवासियों की मानें तो अब चोरों में पुलिस का भी भय नहीं है, क्योंकि जब से ठंड बढ़ा है, तब से गस्त बहुत कम हो गया है, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दे रहे हैं। कुछ माह पहले भी अशर्फी देवी चिकित्सालय के सामने में भी चोरी की घटना हुई थी, ऐसे में अब चोर दुकान को ही निशाना बना रहे हैं।
मेडिकल स्टोर व इंटरप्राइजेज के टूटे ताले
दोनों दुकान से अज्ञात चोर डेढ़ लाख रुपए लेकर हुए फरार



