रायगढ़। एक बुजुर्ग अपने घर में अकेला सो रहा था, इस दौरान उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के पंजरीप्लांट स्थित त्रिमूर्ति चौक निवासी पूरनचंद पटेल पिता स्व. श्यामसुंदर पटेल (64 वर्ष) घर में अकेला रहता था और उसका बेटा-बहू रायपुर में रहते थे। ऐसे में विगत 15 नवंबर को उसने खाना खाकर घर का दरवाजा बंद कर सो गया। 16 नवंबर को दोपहर तक जब उसका दरवाजा नहीं खुला तो उसके पड़ोसियों ने जाकर पहले दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर इसकी सूचना उसके बेटे को दिया, इससे उसने कहा कि दरवाजा खोलकर देखो हमलोग तत्काल यहां से निकल रहे है, ऐसे में पड़ोसियों ने दरवाजा खोला तो वह अपने कमरे में अचेत पड़ा था, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को उसके परिजनों के आने पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कामय कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
संदिग्ध हालत में बुजुर्ग की मौत



