रायगढ़। रायगढ़ में मुख्य सडक़ों पर साफ-सफाई व्यवस्था पर निगम अमला सीसीटीवी से निगरानी कर रहा है। जहां शहर के गद्दी चैक व सुभाष चौक अभियान चलाया और सीसीटीवी फूटेज देखकर 6 प्रकरण दर्ज करते हुए 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। सोमवार नगर निगम की टीम को गद्दी चौक और 19 सुभाष चौक क्षेत्र में कचरे मिले। कचरों में कई दुकानों के पैकिंग लेबल और सामाग्री देखा गया।
ऐसे में पास के सीसीटीवी कैमरों के फूटेज जांच की गई और सीसीटीवी में पुष्टि होने के बाद न्यू शर्मा बैग हाउस, न्यू संगम बाजार और अमर इंटरप्राइजेज के विरुद्ध कचरा बाहर फैलाने के 6 प्रकरण दर्ज करते हुए कुल 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं सभी प्रतिष्ठानों को कचरा बाहर न फेंकने, निर्धारित गाड़ी और डस्टबिन में ही डालने और स्वच्छता नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।
मुख्य मार्गों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फैले कचरे की पहचान अब सीसीटीवी से की जा रही है। कचरे में मौजूद संस्था का लेबल, पैकिंग सामग्री और सीसीटीवी फुटेज देखकर कचरा फैलाने वाले दुकानदारों और प्रतिष्ठानों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जा रही है।
पहले भी हो चुकी कार्रवाई
इससे पहले नगर निगम की टीम ने सुभाष चौक पर स्थित आलोक ड्रेसेस और एकॉर्ट होटल पर जुर्माना की कार्रवाई की थी। इस दौरान देखा गया था कि सीसीटीवी में आलोक ड्रेसेस के यहां से कचरो से भरा कार्टुन फेंका गया था और एकॉर्ट होटल से पानी सडक़ पर फैलाया जा रहा था। जिसके बाद दोनों प्रतिष्ठानों पर जुर्माना की कार्रवाई की गई थी।
निगम की टीम कर रही निगरानी
नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि रायगढ़ की स्वच्छता व्यवस्था सभी की जिम्मेदारी है। ऐसे में शहर के मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्रों में कचरा फैलाने पर अब सीधे और सख्त कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों और कचरे में मिले लेबल के आधार पर दोषियों की पहचान हो रही है, इसलिए कोई भी व्यक्ति या प्रतिष्ठान नियमों से बच नहीं पाएगा। नगर निगम की टीम लगातार वार्डों में निगरानी कर रही है और जहां कचरा मिलेगा, वहीं तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
रायगढ़ में सीसीटीवी से स्वच्छता पर निगरानी
कैमरे में कैद हुए सडक़ पर कचरा फैलाने वाले, 6 प्रकरण दर्ज कर 20 हजार का जुर्माना



