रायगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र भगवानपुर मार्ग महिंद्रा शो रूम के आगे आज उस वक्त हडक़ंप मच गया जब एक तेज बेकाबू रफ्तार एक्सल 6 कार क्रमांक सीजी 13 ए एन 9911 दुर्घटना होकर गोदाम में घुस गई। हादसे की वजह को लेकर बताया गया कि कार का चालक वाहन को तेज रफ्तार गति से चला रहा था तभी अचानक सामने से मोटरसाइकिल आ रही थी, इस वजह से वह कार में नियंत्रण नही रख पाया, जिसके चलते कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई अच्छी बात यह रही कि कार चालक तथा बाइक सवार एवं दुर्घटना के दौरान आवागमन कर रहे राहगीर सभी सुरक्षित रहे।
बेकाबू कार गोदाम में घुसी

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
