रायपुर। छत्तीसगढ़ ने अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखा है। देहरादून में छह दिनों तक चली 28वीं ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के खिलाडिय़ों ने 150 मेडल हासिल किए हैं। 578 अंकों के साथ छत्तीसगढ़ ने लगातार दूसरे साल ओवरऑल चैंपियनशिप जीती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वन मंत्री केदार कश्यप ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा- ‘छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी देशभर में राज्य का गौरव बढ़ा रहे हैं। आने वाले वर्षों में भी ऐसा प्रदर्शन जारी रहे।’ इस बार छत्तीसगढ़ की ओर से कुल 253 सदस्य प्रतियोगिता में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ ने इस प्रतियोगिता की ओवरऑल ट्रॉफी लगातार 13वीं बार जीती। समापन समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जन. (से.नि.) गुरमीत सिंह और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान की। राज्य की ओर से शालिनी रैना ने इसे ग्रहण किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव ऋ चा शर्मा और वन बल प्रमुख वी. श्रीनिवास राव ने भी टीम को बधाई दी। इस साल प्रतियोगिता को पर्यावरण संरक्षण से जोडक़र एक विशेष पहल की गई। ‘एक खेल-एक वन’ अभियान के तहत हर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी के नाम पर एक पेड़ लगाया गया। इससे खिलाडिय़ों को खेल के साथ-साथ प्रकृति संरक्षण का भी संदेश दिया गया



