रायगढ़। वार्ड क्रमांक 9 के लोकप्रिय, मानवीय भावनाओं से ओत-प्रोत, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी पार्षद अमित शर्मा जी द्वारा नेक पहल करते हुए, बच्चों में समाजिक भावना का विकास हेतु शासन के मंशानुरूप अपना जन्मदिन शालेय परिवार चांदमारी संग न्यौता भोज प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को देकर मनाया।
इस शुभ अवसर पर रायगढ़ शहर के प्रथम नागरिक महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्री लाल साहू, राजेन्द्र महंत, पूर्व पार्षद श्रवण सिदार, पार्षद यादव मेम, अन्नू सारथी, ज्योति यादव, एस एम डी सी अध्यक्ष शोभा शर्मा, सदस्य गण मेहरुन्निशा,इतवार सिंह, पं.रघुनंदन तिवारी एवं उनके साथी, अधिकाधिक शुभचिंतकों की उपस्थिति में सर्व प्रथम विद्यालय परिवार द्वारा अमित शर्मा जी व आगंतुकों का तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष वंदना कर मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत, पुष्प गुच्छ,बुके भेंट कर स्वागत गीत, बधाई गीत एवं कविता द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना, स्वागत एवं बधाई गीत महाराज तिवारी एवं उनके साथी द्वारा प्रस्तुत किया गया, स्वागत भाषण प्राचार्य दीप्ति अग्रवाल ने एवं स्वरचित स्वागत कविता का पाठ कार्यक्रम की सूत्रधार डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक ने कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। पार्षद अमित द्वारा शालेय परिवार के अनुरोध पर केक काटा गया और सभी को खिलाया गया। तत्पश्चात् शालेय परिवार द्वारा उनको सप्रेम भेंट व उपहार प्रदान किया गया। बच्चों को इस अवसर पर चाकलेट व स्वादिष्ट पौष्टिकता से भरपूर भोजन पुलाव,मिक्स वेज,मटर पनीर,खीर, पूड़ी, टमाटर चटनी सलाद दिया गया। सभी ने न्यौता भोज की प्रशंसा की और इस प्रकार से समय-समय पर न्यौता भोज का आयोजन करने की बात कही। बच्चे आज अत्यधिक प्रसन्न हुए। पार्षद अमित शर्मा जी ने डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक को इस कार्यक्रम की संपूर्ण जिम्मेदारी दी थी, उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और वे भाव -विभोर हो गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में शालेय परिवार की सहभागिता रही।
पार्षद अमित शर्मा के जन्मदिन पर न्यौता भोज का आयोजन



