जशपुरनगर। जिले के सोनक्यारी चौकी क्षत्र में नाबालिक लडक़ी से शादी को झांसा देकर दुष्कर्म करना सुवक को महंगा पड़ा, पुलिस ने दुष्कर्म के फारार आरोपी को ग्वालियर से पकडक़र जशपुर लाई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 5 नवंबर को चौकी सोनक्यारी क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम की प्रार्थिया ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक बेटी, को चौकी सोनक्यारी क्षेत्रांतर्गत ही एक अन्य ग्राम का आरोपी रविकांत उर्फ भोला, के द्वारा विगत 06 माह से बातचीत करता था, इसी दौरान उसके द्वारा उसकी नाबालिक बेटी को प्यार करता हूं व शादी शादी करना चाहता हूं कहकर, झांसे में लेकर उसकी नाबालिक बेटी को, दिनांक 17.10.25 को अपने घर ले गया, व वहां दो दिन तक अपने घर में रखा, इस दौरान उसके द्वारा उसकी नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म भी किया गया। दो दिवस पश्चात उसकी नाबालिक बेटी, आरोपी रविकांत उर्फ भोला के घर से भाग कर, अपने घर आई, और घटना के संबंध में प्रार्थिया को बताई। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल तत्काल चौकी सोनक्यारी में आरोपी रविकांत उर्फ भोला के विरुद्ध बी एन एस की धारा 64(2)(एम), 65(1) व पॉस्को एक्ट की धारा 5,6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
आरोपी रवि कांत उर्फ भोला, घटना दिनांक से ही फरार था, पुलिस के द्वारा लगातार उसकी पता साजी की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबीर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि उक्त आरोपी रवि कांत उर्फ भोला, ग्वालियर, मध्य प्रदेश में है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा एक पुलिस टीम गठित कर, फरार आरोपी की पता साजी व धर पकड़ हेतु, ग्वालियर रवाना की गई, जहां जशपुर पुलिस की टीम के द्वारा, ग्वालियर से आरोपी रवि कांत उर्फ भोला को घेराबंदी कर, हिरासत में लेकर, वापस लाया गया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी रविकांत उर्फ भोला के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत, गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी सोन क्यारी, सहायक उप निरीक्षक वैभव सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता, व नगर सैनिक शिवशंकर रवि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि सोन क्यारी क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को ग्वालियर से पकड़ कर लिया है, व गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
नाबालिक से दुष्कर्म का फरार आरोपी ग्वालियर से गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करना आरोपी को पड़ा महंगा



