बिलासपुर। ‘बाल दिवस’ के उपलक्ष्य में वीर आज़ाद ग्रुप, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, बिलासपुर जिला संघ के सौजन्य से शुक्रवार को जिला मुख्यालय भवन, कंट्रोल ब्लॉक में ‘बाल मेला 2025’ का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 3 बजे हुआ, जिसमें कब्स, बुलबुल्स, स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स, प्रशिक्षक, अभिभावक एवं रेल परिक्षेत्र के 05 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों सहित के लगभग 450 लोगों ने जोशपूर्ण भागीदारी की। कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन जिला आयुक्त (स्काउट) एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, अनुराग कुमार सिंह एवं जिला आयुक्त (गाइड) ‘सुश्री नेहा सिंह’ के दूरदर्शी मार्गदर्शन में किया गया। अनुराग के नेतृत्व, प्रोत्साहन और प्रेरणादायी मार्गदर्शन के कारण वीर आज़ाद ग्रुप तथा अन्य सभी ग्रुप लगातार ऐसे उत्कृष्ट, अनुकरणीय और बाल-हितैषी कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहे हैं। उनके सतत समर्थन ने ही ‘बाल मेला 2025’ को एक यादगार और अत्यंत सफल आयोजन बनाया। बाल मेले में बच्चों के लिए एडवेंचर बेस, जंपिंग झूला, फन गेम्स, स्टोरीटेलिंग, गेमिंग बॉल, शूटिंग, बलु एंड शेरखान शो सहित कई रचनात्मक एवं मनोरंजक गतिविधियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। बच्चों ने अत्यधिक उत्साह और खुशी के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बाल दिवस का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) दिलीप कुमार स्वाइन, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) सुश्री सुजाता सिंह, साथ ही जिला सचिव संजय मेश्राम, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) दिनेश यादव, तथा जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) श्रीमती जया बनर्जी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अभिभावकों ने इस प्रकार के आयोजनों को बच्चों के सर्वांगीण विकास, रचनात्मक अभिव्यक्ति, और सकारात्मक व्यक्तित्व निर्माण के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। वीर आज़ाद ग्रुप ने कार्यक्रम की अपार सफलता में सहयोग प्रदान करने वाले सभी पदाधिकारियों, रोवर्स- रेंजर्स और अभिभावकों का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया।



