रायगढ़। राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार एवं भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रायगढ़ जिले में आज ऐतिहासिक और भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन हुआ। प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी.चौधरी व लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया की अगुवाई में 12 किलोमीटर लंबी यह विशाल एकता पदयात्रा घरघोड़ा से तमनार तक निकाली गई, जिसमें हजारों नागरिकों, विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी जनप्रतिनिधि अपने हाथों में तिरंगा ध्वज थामे जब ‘भारत माता की जय’, ‘छत्तीसगढ़ महतारी की जय’ और ‘सरदार पटेल अमर रहें’ के नारे लगाते हुए आगे बढ़े, तो पूरा मार्ग देशभक्ति और एकता के जोश से गूंज उठा। कॉलेज एवं स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एक किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज लेकर किया गया मार्च इस आयोजन का विशेष आकर्षण रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ घरघोड़ा स्थित गायत्री मंदिर परिसर से हुआ। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, सरदार वल्लभभाई पटेल और महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के साथ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक और सरदार पटेल के प्रेरक प्रसंगों ने वातावरण को एकता और राष्ट्रप्रेम के भाव से सराबोर कर दिया। रैली का मार्ग जयस्तंभ चौक, कारगिल चौक, स्वामी आत्मानंद विद्यालय, झांका दरहा, देवगढ़ हायर सेकेंडरी स्कूल, जरेकेला, बरभाठा, राम मंदिर चौक से होते हुए तमनार के स्वामी आत्मानंद स्कूल मैदान तक रहा। मार्ग में ग्रामीणों और युवाओं ने पुष्पमाला से एकता दौड़ का भव्य स्वागत किया।
आमसभा को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि यह वर्ष हमारे लिए गर्व का वर्ष है। हम छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष मना रहे हैं। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की कल्पना से यह राज्य अस्तित्व में आया और आज हम सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहे हैं, जिन्होंने 565 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। उनके पास कोई निजी संपत्ति नहीं थी, यह उनके त्याग, समर्पण और राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक है। हमारा देश धन संचय करने वालों का नहीं, त्याग करने वालों का आदर करता है। उन्होंने नागरिकों को स्वदेशी अपनाने, भारत में निर्मित वस्तुओं के उपयोग और अन्यों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने सभी को पदयात्रा सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

जनसुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गईं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जगह-जगह प्राथमिक उपचार एवं स्वास्थ्य जांच के स्टॉल लगाए गए। आयुष विभाग की ओर से प्रतिभागियों को काढ़ा वितरण किया गया। साथ ही पेयजल, स्वल्पाहार और भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। पुलिस विभाग द्वारा मार्ग सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था की प्रभावी व्यवस्था की गई। मार्ग में ग्रामीणों और युवाओं ने जोरदार यात्रियों का स्वागत किया। जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और सरदार पटेल अमर रहें के नारे लगाते हुए एकता और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश दिया। स्कूली बच्चों ने तख्तियों के माध्यम से संदेश दिया ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’, ‘अखंड भारत के शिल्पकार सरदार पटेल को नमन’, ‘नशे से दूर रहें-यही समझदारी है। इस 12 किलोमीटर की पदयात्रा में गणमान्य नागरिकों के साथ एनएसएस, एनसीसी, ‘माय भारत वालंटियर्स’, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों के हजारों सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए। यह 12 किलोमीटर की एकता पदयात्रा न केवल सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों और योगदानों’ को नमन करने का प्रतीक बनी, बल्कि रायगढ़ जिले से राष्ट्र एकता, स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम भी बनी। कार्यक्रम के समापन में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
वित्त मंत्री की घोषणा से विकास को मिलेगी रफ्तार
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने ग्राम देवगढ़ और तमनार में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि विकास का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय जन मांगों को ध्यान में रखते हुए घोषणा की कि घरघोड़ा के अमलीडीह से डोकरमुड़ा तथा जिवरापानी से कुरुंजखोल तक सडक़ निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाएगा। इन सडक़ों के बनने से ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने घरघोड़ा अस्पताल में डायलिसिस यूनिट, बर्न यूनिट एवं नई एम्बुलेंस की शीघ्र व्यवस्था किए जाने की भी घोषणा की। इसी तरह उन्होंने तमनार में पालीघाट से जोबरो तक, बरकसपाली से रेंगालपाली एवं कांटाझरिया से देवगांव तक पक्की सडक़ का निर्माण के लिए भी घोषणा की। हाईस्कूल ग्राउण्ड को आदर्श स्टेडियम के रुप में विकसित किया जाएगा। तमनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एडवांस लाइफ सिस्टम एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। विद्यार्थियों के मांग अनुसार महाविद्यालय के बाउण्ड्रीवाल एवं स्नातकोत्तर कक्षा के लिए नवीन कक्ष निर्माण किया जाएगा। वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने देवगढ़ में एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपण किया।
एकता यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार माय भारत अंतर्गत यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। बता दे कि यह पदयात्रा घरघोड़ा के गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर जयस्तंभ चौक, कारगिल चौक, स्वामी आत्मानंद विद्यालय, झांकादरहा, देवगढ़ हायर सेकेंडरी स्कूल मार्ग, जरेकेला, बरभाठा, राम मंदिर चौक से होते हुए तमनार के स्वामी आत्मानंद स्कूल मैदान में संपन्न हुई। यात्रा के दौरान ग्राम झरियापाली, देवगढ़ और जरेकेला के चौक-चौराहों पर नागरिकों ने पुष्पमाला से रैली का भव्य स्वागत किया। ग्राम देवगढ़ और तमनार में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी सहित दोनों सांसदों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान को याद किया और सभी से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान तमनार में स्कूली बच्चों द्वारा भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रेरक संदेशों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया और लोगों को एकता का संदेश दिया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय मां बूढ़ी माई विद्यालय के दिव्यांग छात्रों द्वारा लोक गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान नशापान करने वाले व्यक्तियों को जागरूक भी किया गया।
सांसदों ने सरदार पटेल को किया नमन
लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा कि आज का दिन समस्त देशवासियों के लिए गर्व का क्षण है। सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदृष्टि और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण आज भारत एक सशक्त और अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है। राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि रायगढ़ रियासत ने लोकतंत्र और भारत की एकता में विश्वास जताते हुए सबसे पहले भारत संघ में विलय किया था, यह हमारी गौरवशाली विरासत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी से संकल्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया। अरुण धर दीवान ने कहा कि यूनिटी मार्च न केवल सरदार पटेल को श्रद्धांजलि का प्रतीक है, बल्कि यह भारत की विविधता में एकता, सामाजिक समरसता और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करने का प्रयास भी है।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर नगर निगम महापौर जीवर्धन हान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार, खरसिया नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग, सभापति डिग्रीलाल साहू, अरूणधर दीवान, गुरूपाल भल्ला, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, श्रीकांत सोमावार, सुरेश गोयल, बृजेश गुप्ता, श्रीमती पूनम सोलंकी, जतिन साव, गिरधर गुप्ता, विवेक रंजन सिन्हा, श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया, विकास केडिया, पवन शर्मा, सनत नायक, नरेश कुमार पंडा, विनायक पटनायक, मुरली राठिया, अरुण कातोरे, महेश साहू, हरीशचंद्र राठिया, राजेश पटेल, सतीश बेहरा, राजेश बेहरा, श्रीमती गायत्री बेहरा, जागेश सिदार, स्वरूप पटनायक, साहनू पैकरा, अशोक अग्रवाल, रमेश बेहरा, गोकुलानंद, कपिल सिंघानिया, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ अभिजीत बबन पठारे, डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम, एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी और संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।



