रायगढ। जिले में रिटायर्ड शिक्षक से 23 लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई है। ठग ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर बैंक खाते की जांच का झांसा दिया और अलग-अलग किस्तों में पैसे अपने खाते में जमा करा लिए। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम जतरी के रहने वाले गरुड़ सिंह पटेल (72) रिटायर्ड शिक्षक हैं। 10 अक्टूबर को उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल है। उनके नाम पर मुंबई में एक बैंक खाता खोला गया है, जिसकी जांच की जा रही है। ठग ने उन्हें सीबीआई जांच में सहयोग करने और किसी को इसकी जानकारी नहीं देने की हिदायत दी। साथ ही धमकी दी कि बात फैलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद लगातार फोन कर ठग ने उन्हें बैंक खाते में जमा रकम को अलग-अलग खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा और भरोसा दिलाया कि जांच पूरी होने पर उनकी पूरी राशि वापस कर दी जाएगी।
गरुड़ सिंह पटेल ने 10 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच अलग-अलग तारीखों में कुल 12 किस्तों में 23 लाख 28 हजार 770 रुपए जमा किए। उन्होंने यह राशि ठग के बताए गए खातों में यूपीआई, पेटीएम और आरटीजीएस के माध्यम से भेजी।
बाद में ठग वॉट्सऐप मैसेज के जरिए खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए गिरफ्तारी और रकम की जांच का हवाला देता रहा। संदेह होने पर 30 अक्टूबर को गरुड़ सिंह पटेल ने मोबाइल के माध्यम से पूरी जानकारी अपने बेटे सुदर्शन सिंह पटेल को दी, जो जशपुर जिले के बगीचा में शिक्षा विभाग में पदस्थ है।
सुदर्शन सिंह ने मामले की शिकायत साइबर विभाग में दर्ज कराई। वहीं गरुड़ सिंह पटेल ने पुसौर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 66डी-एलसीजी और 318(4)-बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिटायर्ड शिक्षक से 23 लाख की हुई ठगी
ठग ने खुद को बताया सीबीआई अफसर, मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी का डर दिखाकर ऐंठे पैसे



