खरसिया। खरसिया के आ.जा सेवा सहकारी समिति मर्या. तुरेकेला पं.क्र. 837 के खाद गोदाम का भौतिक सत्यापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खरसिया, सहकारिता विस्तार अधिकारी खरसिया, उर्वरक निरीक्षक खरसिया तथा पर्यवेक्षक अपेक्स बैंक परिक्षेत्र खरसिया द्वारा किया गया। भौतिक सत्यापन में पीओएस पीओएस मशीन में प्रदर्शित स्टॉक एवं प्राप्त मात्रा में अंतर पाया गया। खाद गोदाम में यूरिया पीओएस मशीन की तुलना में 373 बोरी अधिक, डीएपी भौतिक रूप से 403 बोरी कम, एसएसपी भौतिक रूप से 56 बोरी कम पाया गया। खाद स्कंध पंजी दिनांक 14.08.2025 तक ही संधारित पाया गया, खाद वितरण पंजी में दिनांक के बिना प्रविष्टि किया जाना पाया गया, खाद बिक्री पंजी में सफेदा लगाकर सुधार करना पाया गया। स्पष्ट है कि आ.जा. सेवा सहकारी समिति मर्या. तुरेकेला के प्रभारी समिति प्रबंधक ललित साहू एवं कम्प्यूटर आपरेटर कमलेश्वर गबेल द्वारा खाद वितरण में शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं करते हुए गंभीर अनियमितता किया गया है। जो कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है अगर शासन के ऐसे ही चूना लगाने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई नहीं होने पर आम जनता और शासन के खजाने को नुकसान होगा।



